बिहार

पटना नगर निगम के चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण बैठक : वैश्य समाज को एक मंच पर आने का आह्वान

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क

पटन /अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रो. जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में आगामी पटना नगर निगम के चुनाव में मेयर, उप मेयर एवं वार्ड सदस्यों के चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण बैठक रविवार को पटना के बीआईए सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में पटना नगर निगम के वार्ड 1 से लेकर वार्ड 75 के सक्रिय सदस्यों की भागीदारी रही। इस बैठक में महासम्मेलन के प्रदेश पदाधिकारियों ने भी शिरकत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष सह पूर्व विधि सचिव अखिलेश कुमार जैन मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने वैश्य समाज को एक मंच पर आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के लोग मुख्यधारा में नहीं जुड़ेंगे, तब तक वैश्य समाज का विकास नहीं होगा।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार प्रशासनिक सेवा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा ने भी वैश्यों को संगठित होकर काम करने पर बल दिया। उन्होंने अपने संबोधन में वैश्य के विभिन्न उपजातियों को बेटी-रोटी का संबंध स्थापित करने को कहा।

बैठक को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रो. जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आगामी पटना नगर निगम चुनाव में मेयर, डिप्टी मेयर एवं वार्ड सदस्यों की अधिक से अधिक जीत सुनिश्चित करने के लिए वैश्य समाज को अभी से ही लग जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पटना नगर निगम चुनाव में मेयर, डिप्टी मेयर एवं वार्ड सदस्यों का कौन चुनाव लड़ेंगे, उसका निर्णय कोर कमिटी की बैठक में किया जाएगा।

डॉ. गुप्ता ने कहा कि अभी हाल के दिनों में भाजपा एवं जदयू से वैश्य उम्मीदवार की घोषणा करने की मांग की। उन्होंने जुलाई में होने वाले द्विवार्षिक चुनाव में एनडीए गठबंधन से कम-से-कम 3 वैश्य समाज के लोगों को टिकट देने की मांग की, क्योंकि वैश्य समाज का शत-प्रतिशत वोट एनडीए गठबंधन को जाता है। डॉ. गुप्ता ने आगे कहा कि पुराने समर्पित लोगों को ही भाजपा राज्यसभा के लिए वैश्य समाज के लोगों को ही उम्मीदवार बनाए।

बैठक का संचालन महासम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष अजय गुप्ता ने किया। इस दौरान उन्होंने वैश्य समाज को गोलबंद होने का आह्वान किया। आगे कहा कि वैश्य समाज जब तक अपना ताकत नहीं दिखाएगा, तब तक राजनीति में हिस्सेदारी नहीं मिलेगा। स्वागत भाषण वरीय उपाध्यक्ष व पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता कृष्ण मोहन मुरारी ने किया। आगत अतिथियों का सत्कार संगठन के उपाध्यक्ष डॉ. सुनंदा केसरी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कृष्णा सगुन ने किया। वहीं युवा अध्यक्ष रामबाबू प्रसाद गुप्ता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष कुमार आजाद ने अतिथियों को शॉल व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।

IMG 20220529 WA0075 पटना नगर निगम के चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण बैठक : वैश्य समाज को एक मंच पर आने का आह्वानबैठक में पूरे नगर निगम के वार्डों के 200-250 प्रतिनिधि के रूप में भाग लिए। बैठक में कई प्रस्ताव लिए गए। जिसमें वैश्य समाज के जाति प्रमाण पत्र को बिहार सरकार द्वारा विभिन्न उपजातियों के लिए बनाया जाता है, उसे सिर्फ वैश्य जाति करके बनाया जाए। वर्षों से हमलोगों की मांग रही है कि वैश्य समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए व्यवसायिक आयोग का गठन किया जाए। शूरवीर दानवीर भामासाह का आदमकद प्रतिमा पटना के किसी चौराहे पर लगाया जाए एवं बेली रोड सड़क का नाम दानवीर भामासाह के नाम पर किया जाए। छोटे-छोटे व्यपारियों को व्यापार में घाटा होने पर एवं आपदा के समय में स्कीम के तहत आर्थिक मुआवजा देने का काम सरकार करे। वहीं सरकारी बोर्ड-निगमों में प्रतिकुलपति एवं अन्य कमीशनों में वैश्य समाज को अधिक से अधिक भागीदारी दिया जाए, जिससे समाज में संतुलन बना रहे।

वहीं बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष अमर कुमार अग्रवाल ने महासम्मेलन के अधिक से अधिक सक्रिय सदस्य बनाने पर बल दिया ताकि संगठन काम सदस्यता ही रीढ़ माना जाता है। पूरे बिहार के हर जिला में शत प्रतिशत कैंप लगाकर अधिकाधिक सक्रिय एवं प्राथमिक सदस्य बनाया जाए। वहीं बैठक में प्रिंस कुमार राजू, डॉ. बी. नायक, प्रभात कुमार चौधरी, राज कुमार गुप्ता, रेणु गुप्ता, राजू गुप्ता, पिंटू मालाकार, संतोष वैश्य, मुन्ना गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी अपना-अपना विचार देकर संगठन को मजबूत करने के लिए आह्वान किया, साथ ही इस वर्ष 10 हजार सक्रिय एवं प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया। वहीं राज्य के कई जिलों में प्रतिनिधि सम्मेलन कराने पर भी विचार किया गया। 6 माह के अंदर पटना में विराट वैश्य महारैली कराने पर मंथन हुआ। इस आशय की जानकारी प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता नागेन्द्र साह एवं मीडिया प्रभारी सन्नी गुप्ता ने दिया।