देश - विदेशबिहार

शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में एजेंडावर विभिन्न विषयों पर विस्तृत समीक्षा :D M ।। 2.चमकी से डरे नही,बल्कि सावधानी बरतें,लक्षण महसूस होते ही तुरंत बच्चे को नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाए।। 3.वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा संबोधन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में एजेंडावर विभिन्न विषयों पर विस्तृत समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने असैनिक संभाग के लंबित योजनाओ, के॰जी॰बी॰भी॰ में नामांकन, भी॰एस॰एस॰ के गठन, दिव्यांग बच्चों का नामांकन की विस्तृत समीक्षा किया। लाभुक आधारित योजना के अन्तर्गत बच्चों को दी जानेवाली राशि की समीक्षा कर शत-प्रतिशत डी॰बी॰टी॰ से छात्रों के पोर्टल को अपडेट करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा 178 लंबित माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रबंध समिति के गठन करने का निदेश दिये गये।
उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना संचालित हो यह सुनिश्चित किया जाय तथा रसोईया का चयन एवं भी॰एस॰एस॰ का गठन पूर्ण करने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा सेवान्त लाभ, माननीय उच्च न्यायालय में लंबित सी॰डब्लू॰जे॰सी॰/एम॰जी॰सी॰, वेतन भुगतान आदि की समीक्षा की गई तथा 30 जून तक सभी सेवान्त लाभ के मामलों का निष्पादन करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि विद्यालयों का निरीक्षण सभी पदाधिकारी नियमित रूप करेंगे तथा निरीक्षण प्रतिवेदन पर कृत कार्रवाई से ससमय अवगत कराएंगे। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा किये गए निरीक्षण पर करवाई कर प्रतिवेदित करे।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि छात्र एवम शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करे साथ ही विद्यालयो में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर पूरा फोकस करें।
उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान के सभी संभाग प्रभारी अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री सतीश कुमार, सहायक अभियंता श्री जयप्रकाश रंजन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पी॰एम॰ पोषण योजना श्री शोभा कान्त, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना/प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान मो॰ नजीबुल्लाह, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, पण्डौल, रहिका, बेनीपट्टी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री नसीम अहमद उक्त बैठक में उपस्थित थे।

 

2.चमकी से डरे नही,बल्कि सावधानी बरतें,लक्षण महसूस होते ही तुरंत बच्चे को नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाए

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से PM Cares for Children योजना के लाभार्थीयों को संबोधित किया गया। विश्वव्यापी कोविड-19 के संक्रमण से अनाथ हुए बच्चों के व्यापक सहायता हेतु माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा दिनांक-29.05.2022 को PM Cares for Children योजना की घोषणा की गई। इस योजना का उद्देश्य कोविड-19 के संक्रमण से अनाथ हुए बच्चों को उनके पालन-पोषण, उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य की देखभाल, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित, करने एवं उनके विकास में सहायता करने हेतु बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाते हुए उन्हें एक आत्म निर्भर एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करना है। जिले के कलुआही प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम-हरिपुर गौड़ी दास टोल के निवासी श्री अखिलेश झा की मृत्यु कोविड-19 के संक्रमण से हो गयी एवं बच्चे के माता की मृत्यु 07वर्ष पूर्व किसी अन्य कारण से हो गई थी। जिससे अनाथ हुये उनके तीनों बच्चों क्रमशः रूचि कुमारी, अविनाश कुमार झा, एवं अंशु झा को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा योजना से संबंधित पासबुक एवं आयुष्मान कार्ड एवं स्नेह पत्र (प्रधानमंत्री के स्तर से निर्गत) सुपुर्द किया गया।
इस अवसर पर पर विशाल राज, उप विकास आयुक्त, श्रीमती शोभा सिन्हा, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, गोपाल कुमार सिंह, बाल संरक्षण पदाधिकारी, एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सभी कर्मी उपस्थित थे।

3.वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा संबोधन

31मई को गरीब कल्याण सम्मेलन’ का आयोजन शिमला में किया जाएगा।इस सम्मेलन में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।इस सम्मेलन का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है. “गरीब कल्याण सम्मेलन” (Garib Kalyan Sammelan) नामक इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 9 केंद्रीय मंत्रालयों/ विभागों द्वारा संचालित 16 योजनाओं/ कार्यक्रमों के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा संवाद करेंगे।

इस क्रम में मिथिला चित्रकला संस्थान,सौराठ,मधुबनी में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जहां माननीय प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधन किया जाएगा।

जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी विभागों के पदाधिकारी उक्त कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे । जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के माननीय जनप्रतिनिधिगण भी भाग लेंगे।

यह सम्मेलन देश में अब तक का सबसे बड़ा एकल कार्यक्रम होगा, जिसके अंतर्गत सभी जिलों में राष्ट्रव्यापी संवाद होगा व जिसमें पीएम माननीय प्रधानमंत्री- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण व शहरी दोनों), जल जीवन मिशन एवं अमृत, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, वन नेशन-वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत पीएम जनआरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ,ग्रामीण एवं शहरी के लाभार्थियों के साथ योजनाओं/ कार्यक्रमों से उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बातचीत करेंगे।