क्राइमबिहार

शराब पीते हुए पकड़े जाने पर घर में लगेंगी पोस्टर

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

पटना/बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर हमेशा से ही सख्त रहे हैं। सरकार ने शराब पीनेवालों को लेकर नया निर्देश जारी किया है। पहली बार शराब पीते हुए पकड़े जाने पर पकड़े गए लोगों के घर में पोस्टर लगाई जाएगी। साथ ही जानकारी दी जाएगी कि उसके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई। आगे अगर वह दुबारा पकड़े जाने पर भी क्या करवाई होगी। शराबबंदी को और सख्ती से लागू करने को लेकर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने यह निर्णय लिया है। मध निषेद विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिलों के मद्य निषेध अधीक्षकों को इस संबंध में कार्रवाई का निर्देश दिया है।

banner शराब पीते हुए पकड़े जाने पर घर में लगेंगी पोस्टर

निर्देश के अनुसार पहली बार शराब पीने वाले अभियुक्तों के घर के बाहर अब चेतावनी पोस्टर चिपकाया जाएगा। इसमें शराबी के नाम, पिता का नाम और विस्तृत पते के साथ यह जिक्र होगा कि पहली बार शराब पीने के अपराध में जुर्माना देकर अभियुक्त को रिहा किया गया है। अगर  दूसरी बार शराब पीते हुए पकड़े जाते हैं तो इस बार निश्चित रूप से एक वर्ष के लिए जेल जाना होगा। पोस्टर चिपकाने गए अधिकारियों को अगर संदेह हुआ तो वह अभियुक्त की ब्रेथ एनलाइजर से जांच होगी।

Advertisment शराब पीते हुए पकड़े जाने पर घर में लगेंगी पोस्टर

उत्पाद विभाग के उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि विभाग को शिकायत मिल रही थी कि इनमें कई लोग दोबारा शराब का सेवन कर रहे हैं। ऐसे में मद्य निषेध अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे रिकार्ड के हिसाब से पहली बार शराब पीने के जुर्म में पकड़े गए अभियुक्तों के घर जाकर चेतावनी दें और घर के बाहर पोस्टर चिपकाएं। उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि पहली बार शराब पीते हुए पकड़े जाने वाले अभियुक्तों को जुर्माना के साथ शपथ-पत्र भी भरवाया जाता है, जिसमें शराबी यह शपथ लेते हैं कि भविष्य में वह फिर शराब का सेवन नहीं करेंगे। ऐसे में इस पोस्टर चिपकाकर उन्हें अपने शपथ-पत्र की भी याद दिलाई जाएगी।