बिहार

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में निकाली गयी प्रभात फेरी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व मेें लोक सभा आम निर्वाचन-2024 में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से विशेषकर शहरी मतदाताओं की वोट के प्रति उदासीनता को खत्म करने एवं शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर स्वीप गतिविधि के तहत वाट्सन उच्च विद्यालय परिसर से प्रभात फेरी निकाली गयी।

जिसमें अधिकारियों,कर्मियों सहित काफी संख्या में महिला-पुरूष, युवाओं के द्वारा हाथों में तख्ती लेकर अप्पन वोट, अप्पन अधिकार, मतदान के लेल मधुबनी, तैयार।”मधुबनी ने ठाना है,मतदान प्रतिशत बढ़ाना है” “लोकतंत्र हमसे, वोट करें गर्व से” “लोकतंत्र की है यह पहचान, जरूर करें मतदान” आदि नारा के साथ पूरे उरसव एवं उत्साह के वातावरण में भाग लिया गया। ।

प्रभात फेरी वाट्सन उच्च विद्यालय से होकर विद्यापति टावर से स्टेशन चौक, गंगासागर चौक, बाटा चौक होते हुए थाना मोड़ तक पहुंची। थाना मोड़ से पुनः वाट्सन विद्यालय तक पहुंचकर प्रभात फेरी का समापन हुआ।* *इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा मीडिया के माध्यम से बताया गया कि झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में 07 मई तथा मधुबनी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 मई को मतदान निर्धारित है।

IMG 20240405 WA0004 मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में निकाली गयी प्रभात फेरीमतदान प्रतिशत को बढ़ाने तथा जिला के मिशन 70 को लेकर लोगों में जागरूकता के उद्देश्य से प्रभात फेरी निकाली गयी है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मतदान के महत्त्व को समझें, मतदान से लोकतंत्र की नींव को मजबूत किया जाता है। मतदान के दौरान एवं मतदान के दिन पूरी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहेगा। किसी भी मतदाता को भयभीत होने की जरूरत नहीं है, प्रशासन पूरी मुस्तैदी से भयमुक्त मतदान के प्रति संकल्पित है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी द्वारा विशेषकर युवा मतदाताओं से अपील किया गया कि लोकतंत्र के महापर्व मतदान में आप अपनी भागीदारी अवश्य करें। यदि आपका मधुबनी जिला के मतदाता सूची में नाम है, और आप मधुबनी जिला से बाहर है, तो आप मतदान को अपने अन्य कार्यो के साथ अति आवश्यक कार्य मानते हुए समय निकालकर मतदान करने अवश्य आयें तथा लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभायें।जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि चुनाव के इस महापर्व में अपना मत देकर लोकतंत्र की जड़ को मजबूत करें।
इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, दीपेश कुमार, अपर समाहर्त्ता, शैलेश कुमार, नगर आयुक्त, अनिल कुमार चौधरी, एडीएम आपदा संतोष कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार,एसडीओ अश्वनी कुमार, उप-निर्वाचन पदाधिकारी, प्रशांत शेखर, एसडीसी सुजीत कुमार वर्णवाल,सहित जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राएं, युवा, महिला-पुरूष एवं आम नागरिक शामिल हुए है।