बिहार

सभी बैंकों के समन्वयकों के साथ पीएमईजीपी योजना की समीक्षा बैठक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले के सभी बैंकों के समन्वयकों के साथ पीएमईजीपी योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
advertisment 2 page0001 सभी बैंकों के समन्वयकों के साथ पीएमईजीपी योजना की समीक्षा बैठकसमीक्षा के क्रम में महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, मधुबनी रमेश कुमार शर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि जिले के सभी बैंकों के में आवेदित 363 आवेदनों के विरुद्ध अबतक विभिन्न बैंकों के द्वारा 61 आवेदन स्वीकृत करते हुए राशि प्रदान की गई है।

जिलाधिकारी द्वारा इस आंकड़े पर खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा गया कि वे इस बात का सूक्ष्म अवलोकन कर रहे हैं कि किस बैंक के द्वारा सक्रियता दिखाई जा रही है। यदि बैंक जन सरोकार से जुड़ी पीएमईजीपी जैसी योजना में सहयोग नहीं करेंगे तो ये खेद का विषय है। उन्होंने कहा कि जिस बैंक के द्वारा पीएमईजीपी के लाभार्थियों को ऋण प्रदान करने में सक्रियता दिखाएंगे, उसी बैंक में सरकारी राशि का लेन देन किए जाने की बाध्यता होगी।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ऐसी शिकायतें देखने को मिलती हैं कि बैंकों के द्वारा अनुचित आधार पर लोगों के आवेदन अस्वीकृत किए जा रहे हैं, जो अनुचित है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बैंक जांच पड़ताल के बाद ही ऋण को स्वीकृति दें। परंतु, इस प्रक्रिया में तेजी दिखाएं। ताकि, आर्थिक मदद की आस में जिले के श्रमशील लोगों को समस्यायों से जूझना न पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके द्वारा पंद्रह दिनों के बाद पुनः इसकी समीक्षा की जाएगी और उस समय तक बैंकों के द्वारा अपेक्षित प्रगति की जाए। उनके द्वारा अनुपस्थित बैंक प्रतिनिधि से स्पष्टीकरण के निर्देश भी दिए गए हैं। मौके पर मौजूद महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र द्वारा भी बैंकों को सभी अपेक्षित सहयोग प्रदान किए जाने की बात दोहराई गई।