बिहारशिक्षा

बीपीएससी संयुक्त प्रारंभिक पुनर्परीक्षा परीक्षार्थी को हर हाल में 10:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में एंट्री कर लेनी होगी 11:00 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवम पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने 30 सितम्बर 2022 को आयोजित होने वाली बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा संचालित 67वी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा के शांतिपूर्ण एवम कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने जो लेकर डीआरडीए के सभाकक्ष में सभी केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि को संयुक्त रूप से किया ब्रीफिंग।
गौरतलब हो कि उक्त परीक्षा के आयोजन के लिए जिले के सदर अनुमंडल के क्षेत्र अंतर्गत कुल 25 तथा झंझारपुर अनुमंडल अंतर्गत कुल 08 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है। परीक्षा अपराह्न 12 बजे से 2 बजे तक होगी,परंतु सभी परीक्षार्थियों को पूर्वाह्न 10 से 11 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर जाना होगा।उन्होंने आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन पर विशेष बल देते हिये कहा कि कदाचारमुक परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मोबाइल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। चाहे वो अभ्यर्थी हो, दंडाधिकारी हो या फिर पुलिस कर्मी। सभी इसको सुनिश्चित करें कि परीक्षा केंद्र परिसर में कोई भी मोबाइल न हो। केवल केंद्राधीक्षक के पास बिना कैमरे का एक मोबाइल होगा, ताकि वो विधि व्यवस्था की जानकारी कंट्रोल रूम को दे सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी परीक्षार्थी समय से केंद्र पर आएं। सभी परीक्षार्थियों का फूल प्रूफ फ्रिस्किंग किया जाएगा। ताकि, कदाचार से संबंधित किसी भी प्रकार का टूल परीक्षा केंद्र के अंदर न जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से कदाचार में संलिप्तता पाए जाने पर संबंधित* व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

IMG 20220928 WA0224 बीपीएससी संयुक्त प्रारंभिक पुनर्परीक्षा परीक्षार्थी को हर हाल में 10:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में एंट्री कर लेनी होगी 11:00 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगीविस्तृत निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान संदिग्ध हरकत करने वाले सभी अभ्यर्थी का ब्योरा जमा करें।

उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड और एक पहचान पत्र साथ लेकर आएं। यदि किसी अभ्यर्थी का फोटो या हस्ताक्षर सुस्पष्ट नहीं हो तो ऐसे में उसे किसी राजपत्रित पदाधिकारी से अपने फोटो और हस्ताक्षर का अभिप्रमाणित घोषणापत्र अपने साथ लाना अनिवार्य होगा। ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर लगाम लगाई जा सके।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी विभागीय दिशानिर्देश का पूर्ण रूप से अध्ययन कर लें। ताकि किसी तरह के कन्फ्यूजन की कोई गुंजाइश न रहे।

जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि उक्त पुनर्परीक्षा सरकार के लिए अत्यंत संवेदनशील है। ऐसे में किसी भी प्रकार के चूक की गुंजाइश न रखें। उन्होंने विशेषकर टाइमलाइन का पूरा ध्यान रखने पर जोर दिया और सभी लोगों को समय से पूर्व अपने कर्तव्यस्थल पर आने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी परीक्षा केंद्र पर घोषणा करने के लिए माइक की उत्तम व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी विक्षकों को प्रपत्र 06 में यह घोषणा पत्र देना होगा कि उनके परिवार का कोई व्यक्ति इस परीक्षा में शामिल नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जायेंगे। उन्होंने परीक्षा के मद्देनजर शहर में अतिरिक्त भीड़ भाड़ से लगने वाले ट्रैफिक जाम के लिए भी निर्देश दिया और कहा कि इसे पूर्ण रूप से काबू किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह जिले के प्राइड के लिए भी एक बड़ा अवसर तो है ही। साथ ही कड़ी कार्रवाई के सरकार के निर्देश को देखते हुए भी सभी संबंधितों से सजग एवं चुस्त दुरुस्त कर्तव्य निर्वहन की अपेक्षा है।

उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, उप विकास आयुक्त विशाल राज, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा अमेत विक्रम बैनामी, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी सहित सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और केंद्राधीक्षक उपस्थित थे।