बिहार

आज महागठबंधन की महारैली ऐतिहासिक होगी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना / राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने दावा किया है कि  पूर्णियां के रंगभूमि मैदान में होने वाली महागठबंधन की रैली ऐतिहासिक होगी और अबतक पूर्णियां में हुए सारे रैलियों का रेकॉर्ड टूटेगा। ज्ञातव्य है कि कल 25 फरवरी को पूर्णियां के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की रैली होने जा रही है जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ हीं महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता सम्बोधित करेंगे।
राजद प्रवक्ता ने बताया कि रैली को अभूतपूर्व और ऐतिहासिक बनाने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। और सूदूर गांवों से बड़ी संख्या में लोग रैली में आने की तैयारी कर चुके हैं। पूरे पूर्णियां शहर के साथ हीं पूर्णियां,कोशी के सभी जिलों के साथ हीं भागलपुर और नवगछिया जिला के सभी चौक-चौराहे को महागठबंधन के झंडों -बैनर से सजा दिया गया है। जगह जगह पर तोरणद्वार बनाए गए हैं।
राजद प्रवक्ता ने बताया कि इस रैली के माध्यम से देश को “भाजपा मुक्त भारत” बनाने का उदघोष किया जाएगा। नफरत और घृणा की राजनीति से देश को मुक्ति दिलाने के साथ हीं भारतीय संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने वाली शक्तियों से देश को बचाने का संकल्प लिया जाएगा।