बिहार

ओवरलोड, अवैध बालू खनन मे संलिप्त पदाधिकारियों एवं बालू माफिया को किसी सुरत मे बख्शा नही जायेगा :मंत्री

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

राजकुमार यादव की रिपोर्ट

बिहटा बालू माफिया द्वारा खनन पदाधिकारी पर हमले के बाद कांड की जांच करने सोन नद तट परेव में पहुंचे खनन एवं भूतत्व मंत्री डां रामानंद यादव ने स्पष्ट कहा कि अवैध बालू खनन करने वाले बालू माफिया एंव उसमें संलिप्त पदाधिकारियों को किसी भी सुरत मे बख्शा नहीं जायेगा। दोषी पाये जाने वाले पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी और अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग पर पूर्ण विराम लगेगा। इस पर विभाग पारदर्शितापूर्ण तरीके से कार्य कर रही है ।

उन्होंने बालू माफिया द्बारा खनन पदाधिकारियों पर जानलेवा हमले पर घोर निंदा करते हुए कहा कि यह घटना बहुत शर्मनाक है । इसकी निंदा जीतनी की जाये वह कम है ।घटना में संलिप्त लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी की जा रही है उस पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी ! उन्होंने कहा कि ओवरलोड एवं अवैध बालू ढुलाई में ट़ॄक चालक समेत घाट के बन्दोबस्त धारी को सरकार द्वारा तय मानक से ज्यादा बालू नहीं देना है। बन्दोबस्त धारी के मिलीभगत से ओवरलोड का गोरखधंधा चल रहा है ।जिससे राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही है अब ऐसे बंदोबस्त धारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी साथ ही उनके बंदोबस्त को रद्द किया जायेगा राज्य सरकार ने ओवरलोड एवं अवैध बालू खनन पर शिकंजा कसने के लिए हर जिले में 50- 50 अतिरिक्त पुलिस वल तैनात करने का निणय लिया है। सभी चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगे।

जिसका मनिटरिंग सीधा हेडक्वार्टर कंट्रोल रूम करेगा अगर इस घटना में हमारे पदाधिकारी की लापरवाही एवं संलिप्तता पायी जाती है तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सोन नद घाट एवं चेक पोस्ट पर पहुँच कर निरीक्षण किया।

उपस्थित लोगों में प्रखण्ड प्रमुख मालती देवी के प्रतिनिधि कृष्ण प्रसाद उर्फ उजागीर राय, पूर्व जिप अध्यक्ष ज्योति सोनी,रंजय कुमार, प्रो बीरेंद्र कु सिंह, सतेन्द्र यादव, संकेश कुमार मुकेश यादव, वीरेन्द्र राय, प्रो सुदामा प्रसाद, इत्यादि शामिल थे।