बिहार

पटना हाईकोर्ट के फैसले पर जताई आपत्ति :विजय चौधरी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

पटना/बिहार नगर निकाय चुनाव पर लगे रोक के बाद राजनीति तेज हो गई है। सियासी लड़ाई में अब वित्त मंत्री विजय चौधरी की एंट्री हो चुकी है। चौधरी ने पटना हाई कोर्ट के फैसले पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि इस फैसले को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट  में जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट जो अंतिम फैसला करेगी वो हमारे पक्ष में होगा।

banner पटना हाईकोर्ट के फैसले पर जताई आपत्ति :विजय चौधरी

विजय चौधरी ने कहा कि उच्च न्यायालय का फैसला सही नहीं है। इससे पिछड़े वर्ग के लोगों को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि आरक्षण का प्रावधान 2007 में किया गया था। इन 15 सालों में इस प्रावधान के तहत 3 नगर निकाय चुनाव हुए हैं। सभी ने देखा है कि पिछड़े वर्ग के पुरुष और महिलाएं हर सामाजिक प्रतियोगिता में आगे बढ़कर आए हैं। बिहार सरकार हमेशा से संकल्पित है कि किसी भी हाल में पिछड़े वर्ग के लोगों की हक मारी नहीं होने देंगे।

Advertisment पटना हाईकोर्ट के फैसले पर जताई आपत्ति :विजय चौधरीचौधरी ने आगे कहा कि अब सरकार ने फैसला किया है कि हम पिछड़े वर्ग के लोगों के हक की लड़ाई लड़ने उच्चतम न्यायालय में जाएंगे और हमें पूरा यकीन है कि वहां से जो फैसला आएगा वो हमारे पक्ष में होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो नीतीश सरकार पिछले 15 साल से जो पिछड़े वर्ग को अधिकार देते आ रही है उसका हनन हो जाएगा।