बिहार

नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत डीएम की हुई बैठक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

प्रमोद कुमार यादव की रिपोर्ट

सुपौल/बिहार समाहरणालय स्थित सभागार भवन सुपौल में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गठित जिला गंगा समिति, सुपौल की बैठक की गई।

WhatsApp Image 2022 09 25 at 12.50.11 PM नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत डीएम की हुई बैठक बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी सुपौल-सह-सदस्य सचिव जिला गंगा समिति, सुपौल द्वारा जानकारी दी गई कि विभागीय पत्र के अनुसार विभिन्न परियोजनाओं यथा STP, ETP, Ghats, Crematoria, Conserving, Bio-Diversity आदि जिनका निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है अथवा निर्माण कार्य प्रगति पर है के संरक्षण एवं स्वच्छ रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जानी है।

banner 4 नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत डीएम की हुई बैठकइस संबंध में जन-जागरूकता अभियान भी चलाया जाना है ताकि उक्त परियोजनाओं को संरक्षित किया जा सके एवं नदी के पानी को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा एवं इसकी सहायक नदियों के जल को प्रदूषित होने से बचाने एवं जल की शुद्धता बनाए रखने हेतु भारत सरकार द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है जो जन-भागीदारी से भी अधिक प्रभावी बनेगा।

Advertisment नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत डीएम की हुई बैठकउक्त बैठक में मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त सुपौल, बज्र बिहारी भगत, निदेशक डी0आर0डी0ए0 सुपौल, रवेन्द्र कुमार सिन्हा, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी सुपौल, योगेन्द्र कुमार लाल, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, सुपौल एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।