बिहारसंस्कृति

निदेशक उच्चशिक्षा डाॅ. रेखा कुमारी ने किया डीएनवाई कॉलेज का औचक निरीक्षण

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

  न्यूज डेस्क

मधुबनी /उच्च शिक्षा निदेशक डाॅ. रेखा कुमारी ने शुक्रवार को पूर्वाह्न 9 : 30 बजे अपनी टीम के साथ पहुंचकर डीएनवाई कॉलेज मधुबनी का भौतिक सत्यापन औचक निरीक्षण के क्रम में किया। जांच के दौरान शिक्षक व छात्र की उपस्थिति पंजी, कैशबुक की अद्यतन स्थिति, स्टोक रजिस्टर, पद सृजन, अनुदान वितरण पंजी, संबंधन- पत्र, वर्गवार व विषयवार छात्रों की नामांकन पंजी समेत अन्य अभिलेखों की जांच की। प्रयोगशाला, पुस्तकालय, स्वच्छता व बीए तृतीय खंड की चलती सैद्धांतिक परीक्षा का जायजा लिया। छात्रों की उपस्थिति को बढ़ाने व वर्ग संचालन सुनिश्चित कराने के सभी उपायों को अपनाए जाने की बात कही। जांच पदाधिकारी ने जांच को संतोषप्रद बताते हुए स्वच्छता पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत बताई। उन्होंने काॅलेज के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की बेहतर उपस्थिति को शैक्षणिक वातावरण के लिए अच्छा बताया। कुछ बिन्दुओं को उन्होंने बारीकी से देखा और निर्देशित किया।

IMG 20240405 WA0009 निदेशक उच्चशिक्षा डाॅ. रेखा कुमारी ने किया डीएनवाई कॉलेज का औचक निरीक्षणप्राचार्य डाॅ. चन्द्रशेखर प्रसाद ने सभी अपेक्षित बिंदुओं की जानकारियां तत्क्षण उपलब्ध कराई।

मौके पर प्रो. अरुण कुमार, प्रो. हरिश्चंद्र यादव, डाॅ. उमेश कुमार, प्रो. रामनारायण यादव, प्रो. रामपरीक्षण यादव, प्रो. महेन्द्र यादव, प्रो. सत्यनारायण यादव, प्रो. सुरेश यादव, प्रो. धनवीर यादव, प्रो. सत्यनारायण यादव, डाॅ. कृष्ण कुमार, डाॅ. लालबिहारी शरण, डाॅ. वीणा कुमारी, प्रो. अखिलेश्वर यादव, प्रो उपेंद्र कुमार केसरी, राजेश कुमार,अशोक चौधरी, धर्मेन्द्र कुमार यादव, गंगाराम यादव, हरिनारायण यादव, रामविलास राम, जीबछ यादव समेत सभी कार्यरत कर्मी उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त श्रीमती रेखा कुमारी ने टीम के साथ जिले के अन्य कालेजों का भी भौतिक सत्यापन किया।