बिहार

विधायक मीणा कामत ने लोगों के द्वार पहुंच सुनी समस्याएं

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी / आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बाबूवरही विधानसभा की जदयू विधायक मीना कामत ने लोगों की बुनियादी समस्याओं को जानने की कोशिश की। इसक्रम में उन्होंने कुमरखत पूर्वी पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया।
जानकी नगर के जोगिंदर,विनोद, के साथ तेलियानी टोला,
रामजानकी मंदिर होते हुए अरविंद कामत से मुलाकात की।पथरगाढा के मोती पंडित,शराजकुमार साह,रामलखन पंडित,पथरगाढा चौक स्थित दुर्गा स्थान होते हुए लुचाई कामत, सूर्य कुमार,नंद कामत से बातचीत की।महुलिया के दरबी यादव, ताराचंद्र प्रसाद,विपिन मंडल, पूर्व मुखिया राहुलमंडल, मुखिया नवीन यादव से मुलाकात की।

IMG 20230219 WA0005 विधायक मीणा कामत ने लोगों के द्वार पहुंच सुनी समस्याएं लोगों ने फेल होती चली जा रही नलजल योजना, गिरते शिक्षा के स्तर, लगातार घाटे में चल रही खेती, युवकों में लगती नशे की लत, बढ़ती बेरोजगारी, शिष्टाचार बनते भ्रष्टाचार, घटती सामाजिकता समेत अन्य बिन्दुओं की ओर विधायक का ध्यान आकृष्ट किया। विधायक ने लोगों की इन समस्याओं को शालीनता से सुना। ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष नए राशन कार्ड बनाने, वृद्धा, विकलांग व विधवा पेंशन, सड़क, नाला, नालियां, विद्युत बिलों में अनियमितता के साथ-साथ गत दिनों हुई अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के बाबत मुआवजा दिलाए जाने की मांग रखी। विधायक मीना कामत ने अधिकांश समस्याओं निस्तारण मौके पर कराया। जटिल समस्याओं को शीघ्र निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक ने कहा कि सरकार के चलाए जा रहे विकास परख योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना उनका लक्ष्य है। प्रत्येक व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसके लिए उनका प्रयास जारी रहेगा। मौके पर प्रो. रामप्रसाद सिंह, वीरेंद्र कामत, उमेश कामत, चंद्रशेखर कामत,राजकुमार साह, विश्वनाथ भंडारी, विजय राम, चांद कामत,नवीन कुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।