बिहार

सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

निशांत मिश्र की रिपोर्ट

अरवल/बिहार जिला के कुर्था थाना क्षेत्र के तकिया गांव के पास हुई।देर सड़क दुर्घटना में कुर्था थाना की पुलिस की मानवीय चेहरा आम लोगों के बीच स्पष्ट रूप से देखी गई। कुर्था थाना क्षेत्र के तकिया गांव के पास दो अनियंत्रित बाइक आपस में टकरा गई। जिसमें 5 लोग घायल हो गए।

banner सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस का दिखा मानवीय चेहराइसी दौरान किसी ने स्थानीय थाने को सूचना दिया आनन-फानन में कुर्था थाने के प्रशिक्षु दरोगा अनवर अली त्वरित घटनास्थल पर पहुंचे। जैसे ही देखा कि एक युवक बहुत ही गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ है।खून से पूरी तरह से लथपथ है फिर भी उन्होंने बगैर प्रवाह किए खून से लथपथ घायल युवक को अपने गोद में उठाकर कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। पुलिस द्वारा किए गए यह बेहतर कृत्य को लेकर कुर्था प्रखंड क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है।

Advertisment सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस का दिखा मानवीय चेहराग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ राज्य के डीजीपी द्वारा पुलिस पब्लिक फ्रेंडली स्थापित करने की दुहाई लगातार दी जा रही है। ऐसे में कुर्था पुलिस को देख कर ऐसा लग रहा है कि कुर्था थाने में पुलिस पब्लिक फ्रेंडली अक्षरसः रुप से पालन हो रहा है। जिस प्रकार एक प्रशिक्षु दरोगा ने एक खून से लथपथ युवक को गोद में टांग कर लाया।इस दौरान उनके वर्दी में कई जगह खून के दाग भी लग गए हैं। इस बाबत प्रशिक्षु दरोगा अनवर अली ने कहा कि वर्दी के दाग धूल जायेंगे। लेकिन सर्वप्रथम पुलिस का काम है लोगों का मदद करना और शायद पुलिस विभाग में इसलिए ही आया हूं कि जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकूं और मेरी जिंदगी जरूरतमंद लोगों के काम आए।