बिहार

बिहार कैबिनेट की बैठक में 19 एजेंडों पर लगी मुहर

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

पटना/बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई थी। सीएम नीतीश की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट मीटिंग में कुल 19 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है। रेप एवं पॉक्सो विशेष न्यायालय के लिए 54 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। बिहार में शराबबंदी को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए दो पहिया, चार पहिया वाहन, नाव, मोटर बोट, ट्रैक्टर एवं ड्रोन के भाड़ा एवं ईंधन भुगतान के लिए 25 करोड़ की अग्रिम स्वीकृति दी गई।

adverti office बिहार कैबिनेट की बैठक में 19 एजेंडों पर लगी मुहर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जबसे महागठबंधन में शामिल हुए है उस समय से उनका नया चेहरा देखने को मिल रहा है । जिस तरह से मुख्यमंत्री का अभी बिहार में चेहरा नज़र आ रहा है लगता है की वह शुरुआत में जब मुख्यमंत्री बने थे अब लगता है की बिहार में विकास की गंगा बहेगी।कभी एजेंडों पर अधिकारियों से बातचीत करते तो कभी विकास का नया चेहरा देने की बात करते है ।अब देखना है की अब महागठबंधन कितने तक सक्षम हो पाती है ।