देश - विदेश

खैरागढ़ एस पी ने की यातायात नियमों को पालन करने की अपील

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सेंट्रल डेस्क

खैरागढ़/छत्तीसगढ़  पुलिस अधीक्षक खैरागढ़ अंकिता शर्मा (भा.पु.से) ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान मे रखते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील आम नागरिकों से की जिससे वाहन दुर्घटना मे कमी लायी जा सके। उन्होने आम नागरिकों से कहा कि मानव जीवन अनमोल है। नशे की हालत मे वाहन न चलाने एवं ट्रैफिक नियमों के पालन करें।

adverti office खैरागढ़ एस पी ने की यातायात नियमों को पालन करने की अपील

पुलिस अधीक्षक ने लोक निर्माण विभाग द्वारा नियत प्रोटोकाल, कैलेण्डर के अनुसार कार्यवाही, सड़कों का यातायात संकेतक का पालन करने, चेतावनी, ट्रेफिक कॉलिंग, ड्रायविंग में विचलित करने वाले होर्डिंग्स हटाया जाना, फुटपाथ, पार्किंग, सर्विस लेन आदि से अतिक्रमण हटाना, दुर्घटनाओं के कारण, कारकों पर उपचारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

banner 1 खैरागढ़ एस पी ने की यातायात नियमों को पालन करने की अपील

पुलिस अधीक्षक ने जिले के दुर्घटनाग्रस्त स्थलों की जानकारी देते हुए बताया कि खैरागढ़ थाना अन्तर्गत अमलीडीह तिराहा, अमली पारा तिराहा, न्यायालय के समाने, धरमपुरा चौक, दाऊचौरा, बढ़ईटोला तिराहा एवं आगे मोड़, खुर्सीपार चौराहा, दपका चौक, सोनेसरार मोड़, चोपड़ा पेट्रोल पम्प व माईल्ड स्टोन स्कूल के पास, इण्डेन गैस गोदाम व केन्द्रीय विद्यालय चौक, छुईखदान थाना अन्तर्गत घिरघोली मोड़, शाखा तिराहा, छुईखदान कॉलेज के पास, जोरा तराई, छुईखदान पेट्रोल पम्प के पहले नाला के पास, बुढ़ान भाट के पहले पुल के पास, भूलाटोला के पास, बीरुटोला और छिन्दारी रोड के बीच मोड़, गातापार थाना के अन्तर्गत गुमानपुर चौक, घाघरा घाटी, चंगुरदा धाटी, बाबा डेरा मोड़ ग्राम लिमउटोला, गण्डई थाना अन्तर्गत बिजली ऑफिस से नवापारा के मध्य, हनईबन से धोधा चौके के मध्य, जालबांधा थाना के अन्तर्गत गायत्री मंदिर मोड़ के पास, शनि मंदिर शेरगढ़ मोड़ तिराहा, रेंगाकठेरा नाला के उपर केकराज बोड़ जाने वाला रास्ता, ग्राम सलौनी जेल जाने वाला रास्ता, पवनतरा पेटी मोड़ के पास एवं ठेलकाडीह थाना के अन्तर्गत सहसपुरदल्ली पेट्रोल पम्प के पास, खपरीखुर्द चौक शामिल है।