देश - विदेशबड़ी खबरेबिहार

S S B के रहते हुए सिमा से सटे झलोंन गांव और त्रिशूला नदी के ईंट भट्ठा के रास्ते दोनों तड़प से बड़े पैमाने पर तस्करी जारी # पढें खेल

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिले के लदनिया प्रखंड के भारत – नेपाल सीमा के झलौन गांव एवं त्रिशुला नदी के बगल से रातों में बड़े पैमाने पर तस्करी जारी है।

बता दें कि झलौन गांव के पास ईट भट्ठा एवं त्रिशूला नदी के बगल रास्ते से लगभग रातों में 10:00 से 5:00 बजे तक भारत से गेहूं अन्य खाद्यान्न एवं नेपाल से गुटखा सहित शराब की खेत बड़े पैमाने पर  तस्करी जारी हैं । कभी कभी मौका देखते हुए किसी वक्त भी चालू हो जाता है।

बतादें की सीमा सुरक्षा बल के रहते हुए भी तस्करी बंद होने का नाम नहीं ले रहा है । कई लोगों ने बताया कि हम लोग यदि स्थानीय प्रशासन को सूचना देते हैं तो तस्करों द्वारा हमें भी धमकी मिलती है।

जिससे भारत – नेपाल से सटे लोगों को रात में निकलने में डर जैसा भई लगता है ।अब देखना है कि सीमा सुरक्षा बल क्या करवाई करेंगे या स्थानीय  प्रशासन क्या करवाई करेंगे या फिर तस्करी नहीं रुक पाएगी यह प्रशासन सहित सीमा सुरक्षा बल पर प्रश्नचिन्ह हो रहा है ।

खास बात यह है कि गेहूं महँगाई के कारण भारत से नेपाल ज्यादे भेजा जा रहा है।

अब देखना है कि कितना तक सीमा सुरक्षा बल सीमा पर तस्करी रोकने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं ये लोगों मे चर्चा का विषय बना हुआ है।