बिहारस्वास्थ्य

नेपाल -भारत से सटे लदनिया बाजार में दवा दुकान के द्वारा धड़ले से बेचा जा रहा कॉरेक्स युवाओं हो रहे हैं बर्बाद

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी / लदनिया प्रखंड के लदनिया बाजार में कोरेक्स की बिक्री चरम पर हैं।  टेबलेट और दवा रखने से 15 वर्ष से लेकर 25 बरस तक के युवाओं धड़ल्ले से उपयोग कर कर रहे हैं, साथ ही युवाओं को अपनी लाइफ को अंतिम पैदान देने की तैयारी में कई लोगों ने बताया कि यह लदनिया बाजार नेपाल से सटे हुए हैं ।

जिस कारण से नेपाल से 15 से वर्ष 25 वर्ष तक के युवाओं यहां आकर दवा दुकान से कोरेक्स या टैबलेट खरीद कर वहीं पर उपयोग कर रहे हैं ।जिससे युवाओं का लाइफ अंतिम दौर में है और दवा दुकानदारों की चांदी कट रही है।

बताया गया कि स्थानीय प्रशासन के के सहयोग से इस दवा दुकानदार का चांदी कट रहा है और युवाओं का अंतिम ख्वाहिश देखने को मिल रहा है ।

अब देखना है कि स्थानीय पदाधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं या नहीं इस संबंध में जब पीएसी प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया किए हमारे हाथ में नहीं है ये उच्च स्तरीय पदाधिकारी ही कर पाएंगे ।

एक तरफ सरकार युवाओं को शराब बंद कर लोगों को बीमार से बचाने की ख्वाइश जताते हैं ,वहीं दूसरी ओर स्थानीय दवा दुकानदार गलत दवा बेचकर युवाओं को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब देखना है कि पदाधिकारी इस पर कार्रवाई करते हैं या सिर्फ खानापूर्ति करते हैं इस संबंध में कई दुकानदार से पूछने पर बताया कि हम लोग गलत दवा नहीं भेजते हैं ।जबकि खुलेआम नेपाल से लोग आते हैं और कोरेक्स यानी दवा का नशीली पदार्थ का उपयोग करते हैं ।

जबकि डॉक्टर से संपर्क करने पर बताया कि इस दवा को यानि कोडेक्स को किसी दवा दुकानदार की बेचना अवैध है ।यदि बेचता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खास बात यह है कि जो दवा दुकानदार द्वारा बेचा जाता है खासकर लदनिया में डॉक्टर नहीं है और उस दवा को दवा बेचकर युवाओं को नुकसान पहुंचा रहे हैं ।