बिहार

सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश महासचिवों की बैठक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /  राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में प्रदेश महासचिवांे की बैठक प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रदेश महासचिवों को हर पंचायत में कम-से-कम 1200 लोगों को सदस्यता अभियान के तहत घर-घर जा कर के जोड़ने का लक्ष्य दिया गया। ताकी जो नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के द्वारा 1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है, उसको पुरा किया जा सके, इस सदस्यता अभियान के तहत लालू जी की विचार धारा को भी हर घर तक पहुचाया जा सके।
नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने कहा कि पिछले बिहार विधान सभा चुनाव 2020 में हमारी पार्टी को कुल 1 करोड़ 56 लाख 12 हजार वोट मिले थे। इसलिए हम आप सभी पदाधिकारी से आशा करते है, कि 1 करोड़ सदस्यता बनाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, वह कदापि मुस्किल नहीं है। पिछले बिहार विधान सभा में जो 12 हजार वोटों का फासला था उसे इस सदस्यता अभियान के बाद खत्म किया जा सकता है।
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह जी ने कहा कि जो रसीद सदस्यता अभियान के तहत काटी जायेगी उस रसीद को हर सदस्य संकल्प पत्र के रूप में स्वीकार करें, और दिये गये कार्य को इमानदारी पूर्वक हर पंचायत में अमल मे लाने का काम करें।