देश - विदेशबड़ी खबरे

राफेल घोटाले का भूत फिर सामने आया दोबारा नए सिरे से हुआ घोटाले का भंडाफोड़

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

दिल्ली / राफेल घोटाले का भूत फिर सामने आया दोबारा नए सिरे से हुआ घोटाले का भंडाफोड़ सुप्रीम कोर्ट से घोटाले की लीपापोती और क्लीन चिट काम नहीं आई । फिर से घोटाले का भंडाफोड़ हो गया। पुरानी बोतल से नया जिन्न बाहर निकल गया है।
पत्रिका ने नए साक्ष्यों और दस्तावेजों के आधार पर पुनः खुलासा कर दिया कि विमान खरीद में भारी घोटाला हुआ है।
अनिल अंबानी और सरकार के बीच 20 14 से लेकर 2019 के बीच पत्राचार का ब्यौरा भी हासिल कर लिया है।
बैंक डिफाल्टर तथा विमान मामले में अनुभवहीन अनिल अंबानी की भूमिका सामने आ गई । बिचौलिए को 65 करोड रुपए घूस दिए गए।
सीबीआई , ईडी ने जानकारी रहने पर भी कोई एक्शन नहीं लिया। अक्टूबर 2018 से ही सारे सबूत जांच एजेंसियों के पास थे। सारे घोटाले में अजीत डोभाल की भी संदिग्ध भूमिका उजागर ।
रक्षा मंत्रालय के अफसर द्वारा बार-बार विरोध और आपत्ति करने के बाद बावजूद राफेल विमान की खरीद हुई । मामूली विमान पर भी भारी भरकम रकम अदा की गई । महज 36 विमान के लिए 7.87 बिलियन डॉलर का भुगतान किया।