देश - विदेशबड़ी खबरेबिहार

योग दिवस पर मुखिया ने कराई तालाब के कचड़े की सफाई

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी /लदनियां प्रखंड की पथराही पंचायत भवन में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर की समाप्ति के बाद विश्वनाथ महादेव मंदिर परिसर स्थित तालाब में वर्षों से जमे पड़े कचड़े की सफाई की शुरुआत बुधवार को की गई। सफाई अभियान की अगुआई मुखिया आनंद कुमार, पूर्व मुखिया बेचू नारायण सहनी, विष्णुदेव यादव ने की। इन लोगों ने कहा कि तालाब की सफाई से जहां अधिक- से- अधिक जल को संरक्षित किया जा सकेगा, वहीं पर्यावरण को पवित्र कर पाने में मदद मिलेगी। जीवन को संरक्षित करनेवाले योग की सफलता पवित्र पर्यावरण पर निर्भर करती है। शिव मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं की सफाई-भावना से प्ररित होकर ही उक्त सफाई अभियान की शुरुआत की गई है। लोगों ने योग दिवस पर किए गए इस सफाई अभियान का स्वागत किया है। इस अभियान में रूप नारायण यादव, पंसस मीरा देवी, प्रदीप सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक जयप्रकाश सिंह सभी वार्ड सदस्य समेत दर्जनों लोग शामिल थे। यह कार्यक्रम लगातार तीन दिनों तक चलेगा।