बड़ी खबरेबिहार

उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के आवास पर आईटी यानी इनकम टैक्स की छापा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

अभिषेक कुमार की रिपोर्ट

 

पटना / बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के आवास पर आईटी यानी इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। उनके पटना स्थित शिवशक्ति निवास पर आज यानी गुरुवार को रेड चल रही है। मंत्री समीर महासेठ मधुबनी के रहने वाले हैं।
आईटी की टीम कंस्ट्रक्शन कंपनी के 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। टीम ने वहां से कई डॉक्यूमेंट भी बरामद किए हैं।

IMG 20220831 WA0126 उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के आवास पर आईटी यानी इनकम टैक्स की छापा इन कंपनियों में नेताओं ने भी रूपये इन्वेस्ट किए हैं, जिसमें एक उधोग मंत्री भी शामिल हैं। आपको बता दें, इनकम टैक्स के 20-25 अधिकारी छापेमारी करने पहुंचे हैं। सुबह 7 बजे से ही ये रेड चल रही है।

आईटी की टीम ने पहले सोनभवन स्थित उसके ऑफिस में रेड की। इसके बाद राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर स्थित हीरा पन्ना दुकान के पास साकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक और ऑफिस में छापा पड़ा। बताया जा रहा है कि इन कंपनियों में बड़े-बड़े नेताओं ने अपनी पूंजी लगाईं है। फिलहाल कई डाक्यूमेंट्स बरामद कर आगे की जांच की जा रही है और आईटी की छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया है।