बिहार

नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी को आपदा प्रबंधन को लेकर दी गई प्रशिक्षण

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News desk

मधुबनी / नवनियुक राजस्व कर्मचारी का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण मिथिला चित्र कला संस्थान सौराठ, मधुबनी में दिनाँक 07-11-2022 से शुरू किया गया है जो 19-11-2022 चलेगा। इसके नोडल ऑफिसर डीसीएलआर सदर को बनाया गया है। इसी क्रम में आज शेष कुल-93 नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन

IMG 20220831 WA0126 नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी को आपदा प्रबंधन को लेकर दी गई प्रशिक्षणअधिनियम के मुख्य प्रावधान के साथ-साथ आपदा प्रबंधन में कर्मचारी की भूमिका एवं विभिन्न प्रकार की पंजियो का रखरखाव आदि की विस्तार से जानकारी दी गई। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा शाखा परिमल कुमार द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अनुसार आपदा प्रबंधन के लिए त्रिस्तरीय ढांचा का गठन किया गया है ।राष्ट्र स्तर पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, राज्य स्तर पर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिला स्तर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का गठन किया गया है। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का गठन आपदा प्रबंधन विभाग की अधिसूचना संख्या 3449 दिनांक 6 नवंबर 2007 द्वारा किया गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण राज्य में आपदा प्रबंधन के लिए नीतियों का निरूपण करती है साथ ही आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए योजनाएं तैयार करना एवं उन्हें क्रियान्वित करवाना उसका मुख्य कार्य है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार प्राधिकरण जिले के लिए जिला रिस्पॉन्स योजना सहित आपदा प्रबंधन योजना तैयार करता है ।राष्ट्रीय नीति राज्य की नीति, राष्ट्रीय योजना ,राज्य योजना एवं जिला योजना के कार्य का समन्वय और अन्वेषण करता है ।जिला स्तर पर सरकारी विभागों द्वारा तैयार की गई आपदा प्रबंधन के कार्यो का अनुश्रवण भी करता है ।उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं को हम रोक नहीं सकते परंतु हम इन आपदाओं के जोखिम और उसके कुप्रभाव को बेहतर आपदा प्रबंधन के द्वारा काफी कम कर सकते हैं। उन्होंने बाढ़ भूकंप अग्निकांड भीड़ प्रबंधन आदि के प्रासंगिक कार्य पर विस्तार से जानकारी दी। राजस्व कर्मचारियों की भूमिका एवं उनके उत्तरदायित्व पर व्यापक प्रकाश डाला। इस अवसर पर उपस्थित दिवाकर कुमार ने ऑनलाइन रिपोर्टिंग एवं डिजीटल ज्ञान के संबंध में प्रकाश डाला।