बिहार

मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत पेयजल योजनाओं के मरम्मति कार्य हेतु दिए गए निर्देश

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

मधुबनी/पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत दीर्घकालिन अनुरक्षण के तहत् पेयजल योजनाओं के मरम्मति कार्य हेतु प्रखण्ड स्तरीय अनुश्रवण एजेंसी का चयन करने का निर्देश सभी जिला पंचायत राज पदाधिकारी बिहार को दिया गया है। उक्त के आलोक में मधुबनी जिला अंतर्गत भी प्रखण्ड स्तरीय अनुश्रवण एजेंसी का चयन करने को लेकर आवेदन दिनांक 13.10.2022 तक आमंत्रित विभागीय वेबसाइट http://neernischay.bgsys.co.in पर आमंत्रित किया गया है। आवेदकों द्वारा उपलब्ध कराए गए आवेदनों/कागजात एवं साक्षात्कार विभागीय निदेशानुसार जिला स्तर पर जिला पंचायत कार्यालय/कार्यालय अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जाना है। जाँच करने योग्य कागजात इस प्रकार है:-
संबंधित जिला एवं प्रखण्ड का नाम जिसके लिए आवेदन किया है
प्रतिष्ठान, संस्था/आवेदक का नाम, पता जलापूर्ति कार्य का अनुभव, मानव बल की संख्या, मोबाईल नंबर एवं इमेल आई.डी.। आवेदक द्वारा कुशल मानव बल, सामग्री एवं परिवहन व्यवस्था हेतु शपथ पत्र
banner jjj page 0001 2 मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत पेयजल योजनाओं के मरम्मति कार्य हेतु दिए गए निर्देशपहचान पत्र विवरण यथा आधार नंबर, पैन नम्बर, जी.एस.टी. नम्बर,मानव बल का विवरण यथा  नाम, कुशलता एवं पता

office page0001 2 मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत पेयजल योजनाओं के मरम्मति कार्य हेतु दिए गए निर्देशआवेदक द्वारा कुशल मानव बल, सामग्री एवं परिवहन व्यवस्था हेतु शपथ पत्र अपलोड किया गया है या नहीं आवेदक को आधार, GST, पैन नम्बर, बैंक खाता का प्रथम पृष्ठ एवं Cancelled Chaque की स्कैन कॉपी किया गया है या नहीं।
उक्त के आलोक में आवेदित एजेंसियों के कागजात जाँच एवं साक्षात्कार हेतु कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जो दिनांक 26.10.2022 से 03.11.2022 तक जिला पंचायत संसाधन केन्द्र, मधुबनी में सम्पन्न होगी। साक्षात्कार/कागजात जाँचोेंपरांत पत्र एजेंसियों की सूची सभी प्रखण्ड को उपलब्ध करा दिया जायेगा।