क्राइमबिहार

लदनियां में हुई तीन लाख के केबल तार की चोरी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

मधुबनी/लदनियां थाना स्थित कमतोलिया -महुआ सड़क के बिजली पोल पर लगे केबल तार अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात काट लिए। डेढ़ किलोमीटर में लगे 46 पोलों के इस बिजली केबल से कृषि क्षेत्र से सम्बद्ध बधारों में बिजली पहुंचाई जा रही थी। चोरों के द्वारा केबल काटकर ले जाने के कारण किसानों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों के अनुसार चोरों ने ट्रांसफार्मर भी खोलकर ले जाने की कोशिश की, लेकिन इसमें उसे सफलता नहीं मिली। केबल तार की कीमत 273788 रुपये आंकी गई है।

banner jjj page 0001 1 लदनियां में हुई तीन लाख के केबल तार की चोरी1980 के दशक में चोरों ने बड़े पैमाने पर तार व ट्रांसफार्मर खोल कर ले गए थे, जिसकी बिक्री नेपाल में की गई थी। उस समय सीमा पर किसी जवान का पहरा नहीं था। लंबी प्रतीक्षा के बाद 2001 से पुनः ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण का कार्य प्रारंभ हुआ। तबतक सीमा पर एसएसबी की तैनाती हो गई थी। विभाग ने गांवों में बिजली लगाने के बाद मानक उपभोक्ताओं के आधार पर बधारों में बिजली पहुंचाने की दिशा में काम किया। आधे से अधिक गांवों के किसानों को इसका लाभ मिलता दिख रहा है। लोगों ने कहा कि लगता है कि तार कटवा गिरोह एकबार फिर 1980 के दशक की तरह सक्रिय होकर तार व ट्रांसफार्मर की तस्करी को बढ़ावा देने की साजिश रची है। इन धंधेबाजों पर पुलिस प्रशासन को नकेल कसना होगा। अन्यथा प्रखंड की बिजली आपूर्ति का नुकसान होता रहेगा, जिसका फलाफल यहां के लोगों को वर्षों भुगतना पड़ सकता है।

office page0001 1 लदनियां में हुई तीन लाख के केबल तार की चोरीजेई पंकज कुमार शर्मा ने कहा अज्ञातों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया गया है।