बिहार

शराबी व धंधेवाजों के प्रति नरम चौकीदार नपेंगे : एसपी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी/पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने स्थानीय थाने का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में संबंधित अभिलेखों की पड़ताल की। तत्पश्चात थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को कई आवश्यक निर्देश दिए। लंबित मामले पर एसपी ने कहा कि आरोपित शराब कारोबारियों के नाम थाने के दागी पंजी में दर्ज कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें तथा स्थानीय स्तर पर अवैध शराब निर्माण की सूचना थाने तक पहुंचाने की जिम्मेवारी चौकीदारों के ऊपर सौंपी जाय। इसमें विफल रहनेवाले चौकीदार के क्षेत्र में छापेमारी के दौरान अगर शराब पकड़ी जाती है, तो वैसे चौकीदार अवश्य नपेंगे।

banner jjj page 0001 शराबी व धंधेवाजों के प्रति नरम चौकीदार नपेंगे : एसपीअपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाने की जरूरत है। सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष चौकसी रखने का निर्देश दिया, ताकि सीमा पार से आनेवाले अपराधियों को पकड़ा जा सके। कहा कि पर्व त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक होती रहनी चाहिए।  लंबित संवेदनशील मामले में कार्रवाई को गति देने की बात कही। उन्होंने पुलिस कर्मियों की भी समस्या सुनी।  अन्त में थाना परिसर की सफाई व स्वच्छता की सराहना की।

office page0001 शराबी व धंधेवाजों के प्रति नरम चौकीदार नपेंगे : एसपीमौके पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, सचिन कुमार, सच्चिदानंद सिंह, जेपी यादव, विमलेंदु कुमार, शिवशंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे।