बिहारसंस्कृतिस्वास्थ्य

भागवत कथा सुन होता है पापों का नाश :लालाजी शास्त्री

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

निशांत मिश्रा की रिपोर्ट 

अरवल/कुर्था प्रखंड क्षेत्र के बेनीपुर गाँव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत पूजा का आयोजन किया गया। काशी से आए स्वामी श्री लालजी शास्त्री महाराज ने पूजा प्रारंभ करवाए। वहीं श्री महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के वाचन व श्रवण से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ती हो जाती है। संसार दु:खों का सागर है।

banner jjj page 0001 भागवत कथा सुन होता है पापों का नाश :लालाजी शास्त्रीप्रत्येक प्राणी किसी न किसी तरह से दुखी व परेशान है। कोई स्वास्थ्य से दुखी है। कोई परिवार, कोई धन, तो कोई संतान को लेकर परेशान है सभी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए ईश्वर की आराधना ही एकमात्र मार्ग है। इसलिए व्यक्ति को अपने जीवन का कुछ समय हरिभजन में लगाना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि भागवत कथा वह अमृत है, जिसके पान से भय, भूख, रोग व संताप सब कुछ स्वत: ही नष्ट हो जाता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को मन, बुद्धि, चित एकाग्र कर अपने आप को ईश्वर के चरणों में समर्पित करते हुए भागवत कथा को ध्यानपूर्वक सुनना चाहिए।

office page0001 भागवत कथा सुन होता है पापों का नाश :लालाजी शास्त्रीश्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने से जन्म जन्मांतर के पापों का नाश हो जाता है। वहीं भागवत पूजा के दौरान बुधवार को महिलाओं ने पुनपुन नदी स्थित पंचतीर्थ घाट जाकर जल भरे की इस पूजा के आयोजक बैजनाथ सिंह ने बताया कि यह सात दिवसीय भागवत पूजा बुधवार से प्रारंभ होकर आगामी मंगलवार तक चलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि गुरुवार को भंडारा का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर विवेक सिंह, सुबोध सिंह सहित कई ग्रामवासी मौजूद थे।