Uncategorizedबिहार

जनसमस्याओं की समाधान हेतु जिलाधिकारी को आवेदन लव यादव ने दिया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

प्रमोद कुमार यादव की रिपोर्ट 

सुपौल/ मुख्य पार्षद प्रत्याशी अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नगर परिषद क्षेत्र की समस्याओं को क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के बारे में कहा की लोगों ने कई तरह की समस्याओं से अवगत कराया हैं  जिसमें अधिकांश लोगों ने जर्जर सड़क, जलजमाव और जल निकासी गरीबों और भूमिहीनों का वासगीत पर्चा, विस्थापितों के लिए आवास, स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिक्त भूमि पर होल्डिंग टैक्स आदि सहित अन्य समस्या को लेकर कई तरह की शिकायतें मिली।

banner जनसमस्याओं की समाधान हेतु जिलाधिकारी को आवेदन लव यादव ने दिया

आमलोग इन तमाम समस्याओं से जूझ रहे हैं बावजूद इसके नगरपरिषद जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में समुचित पहल नहीं की जा रही है। हमने विभिन्न मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है ।जिसकी प्रतिलिपि कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुपौल को भी प्रेषित किया गया है। डीएम को सौंपा ज्ञापन में उन्होंने कहा नगर परिषद क्षेत्र में कोसी विस्थापितों के लिए आवंटित भूमि पर आवास की सुविधा देने भूमिहीन गरीब व दलित परिवार को बसने के लिए जमीन और आवास की सुविधा देने नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में सड़क और जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ करने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को बदलने की दिशा में पहल करने रिक्त भूमि से होल्डिंग टैक्स की वसूली बंद करने इसके अलावा और भी कई मांगे शामिल है।

Advertisment जनसमस्याओं की समाधान हेतु जिलाधिकारी को आवेदन लव यादव ने दियाइन मांगों पर जिला प्रशासन और नगर प्रशासन द्वारा समय से समुचित पहल नहीं की गई तो हम लोग इसके लिए जन आंदोलन करेंगे। जिसमें नगर परिषद क्षेत्र के तमाम लोग जो खासकर इन समस्याओं से जूझ रहे हैं ,सभी शामिल रहेंगे लोगों की समस्याओं को देख कर आज हमने अपना एक हेल्पलाइन नंबर जारी जारी किया है ।इस नंबर पर नगर परिषद क्षेत्र के तमाम निवासी अपनी समस्याओं से हमें अवगत करा सकते हैं ।उन्होंने कहा जनता की सेवा करना ही मैंने अपना मूल कर लिया हूं इस मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ,राजा हुसैन, वार्ड पार्षद प्रत्याशी विनोद यादव ,कुश यादव,एव विनोद मंडल अजय पासवान कुलदीप आसमान छोटे लाल पासवान विकास कुमार, महताब आलम कुणाल गुप्ता व अन्य लोग मौजूद थे।