बिहार

नीतीश राज में अपराधियों का पौ-बारह और माफियाओं को सत्ता- संरक्षण मिल रहा है : एजाज अहमद

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News desk

पटना/बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि अपने समाज सुधार अभियान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कानून के राज की दुहाई देने से बाज नहीं आते हैं,और शराबबंदी की वजह से अपराध कम होने के दावे करते रहते हैं ,मगर क्रूर सच तो यह है कि एनडीए सरकार के शासनकाल में अपराधियों के पौ- बारह हैं, वे निर्भीक हो कर अपराधकर्मों को अंजाम देते हैं। पूरे राज्य में हत्या ,लूट ,बलात्कार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। पटना जिला भी अपराधियों की गिरफ्त से बच नहीं सका है,सबसे बड़ी डकैती की घटना से राजधानी तक महफूज नहीं है।
इन्होंने कहा कि 2016 मे शराबबंदी अभियान किया गया लेकिन अभी भी घर-घर तक शराब मिल रहा है जो माफियाओं के संरक्षण के कारण दूसरे राज्यों से बिहार के पटना सहित गांव तक में शराब पहुंच रहा है,और सरकार के अंदर बैठे हुए लोग ही ऐसे लोगों को संरक्षण दे रहे हैं। जबकि पूरी सरकार और बड़े अफसरों का यहां वास होता है। लगातार छापामारी मे इंजीनियर और अन्य के घर मे करोड़ो की चल अचल संपति पकड़ी जा रही है, उससे सरकारी संरक्षण और संलिप्तता होने का स्पष्ट संकेत भी मिल रहा है । प्रशासन और राजनैतिक संरक्षण के कारण भ्रष्ट पदाधिकारी और माफिया द्वारा बेखौफ होकर गलत कार्य को अंजाम दिया जा रहा है, और सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है।
बिहार मे शराब माफिया,बालू माफिया, शिक्षा माफिया, बारूद माफिया को संरक्षण देने के साथ साथ राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन हत्या और लूट, चोरी जैसे मामलों को रोकने में विफल हो रही है, जबकि कानून-व्यवस्था किसी सरकार की प्राथमिकता में सर्वोपरि होता है,लेकिन अब यह सिर्फ कागज पर ही है ।
एजाज ने आगे कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने चेहरा और छवि को चमकाने का चाहे जितना भी प्रयास कर लें, बिहार की जनता उनके नेतृत्व पर विश्वास करने वाली नहीं है,क्योंकि 2020 के चुनाव में जनता ने एनडीए और नीतीश कुमार को नकार दिया है।