बिहार

कार्य निष्पादन में अनावश्यक विलंब स्वीकार्य नहीं : D M

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

मधुबनी /जिला पदाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।गौरतलब हो कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों की बैठक आहूत की जाती है, ताकि, गत सप्ताह के दौरान विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जा सके और नए सप्ताह के लिए सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं पर जिलाधिकारी से दिशाबोध प्राप्त की जा सके।
समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कार्यालय कार्य संस्कृति में सुधार पर बल देते हुए कहा कि शीघ्र ही उनके द्वारा जिला स्तरीय सभी विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। ऐसे में सभी कार्यालयी सचिकाओं को अद्यतन रूप से संधारित किया जाए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जो भी पत्र कार्यालय को प्राप्त होते हैं, वे सभी ससमय संधारित कर उपस्थापित किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी वरीय पदाधिकारी प्रत्येक शनिवार को अपने कार्यालय में आगत पत्रों के निष्पादन की समीक्षा किया करें और लंबित पत्रों को सूचीबद्ध किया जाए।

उन्होंने लोक सूचना पंजी को अद्यतन रखने के निर्देश दिए हैं। लोक शिकायत निवारण के मामलों के ससमय निष्पादन पर बल देते हुए उन्होंने उसे जनसरोकार से जुड़ा एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि लोकशिकायत से संबंधित सभी मामले चाहे वह अनुमंडल स्तर पर ही क्यों न लंबित हों, उन्हें ससमय निष्पादित किए जाएं।

उन्होंने कहा कि मानवाधिकार और माननीय न्यायालयों के सभी लंबित मामलों को गंभीरता से लिया जाए और ऐसे सभी लंबित मामलों की सूची तौयार की जाए। ताकि, प्रत्येक सप्ताह उनकी समीक्षा की जा सके।

उन्होंने विभिन्न कार्यालयों में सेवांत लाभ के लंबित मामलों पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सेवांत लाभ मिलना सभी कर्मी का हक़ है। अतः इसमें बिना समुचित कारण के विलंब ठीक नहीं है। अतः ऐसे सभी लंबित मामलों की सूची बनाकर सप्ताहित बैठक में उपस्थापित किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में नए पेट्रोल पंप खोले जाने की अनापत्ति प्रमाण पत्र संबंधी आवेदन विभिन्न विभागों में लंबित हैं। उन्होंने कहा कि सभी लंबित मामलों की समीक्षा की जाए और अनावश्यक विलंब न किया जाए।

जिलाधिकारी ने प्रकृति की आपदा से होने वाली मृत्यु संबंधी और कोविड से होने वाली मृत्यु सभी लंबित मामलों को शीघ्रता से निष्पादित करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने जिले में भारतमाला प्रोजेक्ट और कोशी नहर योजना के कार्य प्रगति से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन उपस्थापित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए ये योजनाएं अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में स्टेडियम निर्माण की आवश्यकता पर बल देते हुए इसके पुनरुद्धार की बात भी कही।

उन्होंने बुधवार को विभिन्न अधिकारियों द्वारा पंचायतों के किए जाने वाले निरीक्षण के प्रतिवेदन पर आवश्यक कार्रवाई के महत्व को रेखांकित किया और निर्देश दिया कि पाई गई त्रुटियों को संबंधित विभाग को भेजकर कार्रवाई की जाए।

उन्होंने जिले के विभिन्न पंचायतों में नए पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए लंबित प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

उक्त बैठक में वशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुरेंद्र राय,डीपीआरओ सह आपदा प्रभारी परिमल कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा, , विकास कुमार, वरीय उप समाहर्ता, म नलिनी कुमारी, वरीय उप समाहर्ता, मधुबनी, बालेंदु पाण्डेय, जिला योजना पदाधिकारी, बबन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, अशोक कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, एस. के. पंडित, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, शोभा सिन्हा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अजय कुमार भारती, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वंदना कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी,, विजय कुमार पंडित सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।