बिहार

सियासी उलटफेर की तैयारी नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के तमाम विधायकों को फ़िलहाल पटना में रहने का फरमान जारी किया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

पटना/नीतीश कुमार और उनकी पार्टी की गतिविधियों से तो ऐसा ही संकेत मिल रहा है। नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के तमाम विधायकों को फ़िलहाल पटना में ही कैंप करने का फ़रमान जारी कर दिया है। जेडीयू सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक़ सभी विधायकों को अगले 72 घंटे तक पटना से बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया गया है।

पिछले कई दिनों से बिहार में जो कुछ हो रहा है। उससे सियासी उलटफेर के संकेत मिल ही रहे थे कि नीतीश कुमार का ये नया फ़रमान सामने आया है। बिहार में अभी शादी ब्याह का समय चल रहा है। ऐसे में ज़्यादातर विधायक अपने क्षेत्र में शादी ब्याह में शामिल होने के लिए दमे होते हैं। लेकिन जेडीयू के तमाम विधायकों को क्षेत्र छोड़कर पटना आने को कहा गया ।फिर पटना में ही जमे रहने को कहा गया है। जेडीयू के एक विधायक ने ऑफ द रिकार्ड पार्टी के फ़रमान की पुष्टि की है। साथ में ये भी कहा कि पार्टी ने ये भी निर्देश दिया है कि ये बात बाहर नहीं जानी चाहिये। चर्चा ये भी है कि नीतीश कुमार 25 मई को जेडीयू के विधायकों की बैठक करने जा रहे हैं। हालाँकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

बिहार में सियासी फेरबदल का संकेत सरकार की गतिविधियों से भी मिल रहा है। सरकार ने जातीय जनगणना पर 27 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाने का फ़ैसला  लिया है।नीतीश के ख़ास सलाहकार मंत्री विजय चौधरी ने सर्वदलीय बैठक को लेकर सभी पार्टियों से बात करना शुरू कर दिया है। नीतीश कुमार ने आज मीडिया से कहा कि जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक के लिए सभी पार्टियों से बात की जा रही है।अगर सबकी सहमति हुई तो 27 मई को बैठक हो सकती है। सियासी जानकार नीतीश के इस कदम को भी राजनीतिक उलटफेर का संकेत बता रहे हैं।