बिहार

जयनगर अवर निबंधन कार्यालय में मची लुट

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

मधुबनी जिले के जयनगर अवर निबंधन कार्यालय में प्रशासन की लापरवाही एवं उदासीनता के कारण  घोर अनियमता कायम है। जिससे जमीन क्रेता एवं विक्रेताओ को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। निबंधन कार्यालय का यह आलम है की अवर निबंधन पदाधिकारी समय पर कार्यालय पहुँच जाते है। लेकिन इजलास पर न बैठकर अपने चैम्बर में ही बैठे रहते है। जमीन खरीद विक्री करने वालो को परेशान किया जाता है और उससे काफी मोटी रकम वसूला जाता है। उसका विरोध करने पर कार्यालय स्टाफ द्वारा कहा जाता है की केवाला आपका सही नही है तो जमाबंदी गलत ठहराते हुए बहाना बनाते है ताकि मोटी रकम वसूला जा सके। एकारानमा अवर निबंधन पदाधिकारी खुद न कर उनके स्टाफ करते है। इसका विरोध करने पर सरकारी कामों में बाधा पहुँचाने का धमकी देते हुए मुक़दमे में फ़साने की बात कही जाती है। इसके लिए ग्रामीणों ने निबंधन कार्यालय के शैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए जांच की मांग की है। ग्रामीणों सहित राजीव कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री सहित तमाम आलाधिकारियो के पास आवेदन देकर उक्त पदाधिकारी के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।