बिहार

भ्र्ष्टाचार बोध अन्वेषण के द्वारा  जागरूकता कार्यक्रम चला जा रहा हैं : रघुनाथ सिंह

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News desk

 

मधुबनी जिले के लदनिया प्रखंड के लक्ष्मीनिया पंचायत में भ्र्ष्टाचार बोध अन्वेषण के द्वारा  जागरूकता कार्यक्रम चला जा रहा हैं । जिसमे आम लोगों को कानूनी अधिकार और उचित न्याय सुलभ करने की दिशा में काम कर रही है।  प्रखंड प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने कहा की झलोन  गांव में रोड नहीं है तो बगल में नाला नहीं है ।

खासकर यह बात है कि जब से एनएच बन गया है तब से पानी का निकासी नहीं हो रहा है। जिससे गांव में पानी भरा हुआ है।

खासकर बरसात में लोगों को निकलना मुश्किल हो जाता है ।हमारे यहां जो सरकारी विद्यालय हैं वह गिरने के कगार पर है और खास बात यह है कि रोड के बगल में नाला नहीं है। उन्होंने कहा कि पानी पहले निकासी होती थी ।लेकिन नाला को कुछ लोग द्वारा बंद कर दिया गया है।सबसे बड़ी यह है कि N H बनने से दो तरफ पानी का निकासी बन्द हो गया है। जिसमें कुछ लोगों द्वारा  नाला को बंद कर दिया है।जिससे पानी का निकासी रुक गया है।

इस  संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को आवेदन दिया , उन्होंने आश्वासन दिया कि इस पर हम जांच करवाते हैं ।

बता दें कि  लोगों में इस कार्य से खुशी की लहर है साथ देने वाले सुकन पासवान ,रघुनाथ सिंह, उपेंद्र पासवान, सुनीता प्रिया, रामकृपाल, राम पुकार पासवानअन्य कई लोगों ने।