बिहार

लक्ष्मीनिया पंचायत को सात निश्चय योजना का लाभ कब तक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिले के भारत- नेपाल सीमा स्थित लदनिया प्रखंड के लक्ष्मीनिया पंचायत आज भी विकास की राह देख रहे हैं। आप अनुमान लगा सकते हैं कि मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना 5 साल पंचायत का कार्यकाल गुजर जाने के बाद भी आज तक नल – जल चालू नहीं हुआ।

विभागीय पदाधिकारी द्वारा कई बार जांच भी हुई लेकिन सिर्फ कागज पर ही सिमट गया।  पंचायत में किसी को नाही शुद्ध जल मिला नाही रोड की स्थिति सही है कहीं भी आप देख सकते हैं कि लक्ष्मीनिया पंचायत का जो स्थिति बना हुआ है ।उसको लेकर खासकर लक्ष्मीनिया पंचायत के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

लेकिन जब विभागीय पदाधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया की राशि निकल गया है ।लेकिन राशि तो निकल गए लेकिन वहां पर कुछ काम नहीं हुआ है। सिर्फ खानापूर्ति करके वहां से पंचायत के प्रतिनिधि एवं सरकारी कर्मी द्वारा राशि का दुरुपयोग करके अपने पैकेट को गर्म किया है। कई लोगों का कहना है कि हम लोग क्या करें जिस पदाधिकारी जांच करने के लिए आते हैं वही अपनी पैकेट गरम करके उसी के पक्ष में लिख कर चले जाते हैं। हम जाए तो जाए कहां मुख्यमंत्री जी का इतना अच्छा योजना सात निश्चय है।

लेकिन यहां के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि सिर्फ अपन पैकेट गरम करते हैं और दो नंबर का काम करके चल जाते हैं। अब यहां के लोगों का सिर्फ ऊपर वाले पर ही भरोसा है ।