बिहार

सदन की भावना वह स्वस्थ परंपरा को गांव-गांव तक पहुंचाने की जिम्मेवारी मीडिया की : स्पीकर

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा 27 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र पर दूरगामी संदेश न केवल बिहार बल्कि देश के कोने-कोने तक जाएगा। सदन की कार्रवाई का सकरात माह के संदेश आम जनों के बीच जाना चाहिए ।

श्री चौधरी ने  बिहार विधानसभा प्रेस वार्ता दीघा सलाहकार समिति की बैठक में बोले उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान कुल 22 बैठकें होगी ,सदन में राज्य हित में पूछे जाने वाले प्रश्नों का जवाब दिया जाएगा। बजट सत्र में वित्तीय कार्य तो होंगे ही साथ ही साथ विधायकी व गैर सरकारी सदस्यों के गैर सरकारी संकल्प ऊपर भी विमर्श होगा ।विधायिका के साथ-साथ मीडिया की भी जिम्मेवारी है सदन सही तरीके से चले मीडिया का सकारात्मक सहयोग अगर आसान को मिले तो आम जनों में इसके बेहतर संदेश जाएगा ।

बिहार की मिट्टी संघर्षशील और उपजाऊ भी है निश्चित रूप से बिहार के लोगों की समस्याओं के समाधान में यह सक्षम है ।सदन के अंदर गंभीर रूप से विषयों को विमर्श के माध्यम से समाधान करने की परंपरा है। उम्मीद है कि आसन को मीडिया का सकारात्मक सहयोग मिलेगा बैठक में विधानसभा अध्यक्ष श्री अवध बिहारी चौधरी के अलावा विधान सचिव पवन कुमार पांडे ,निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क  अमित कुमार तथा विधान सभा प्रदेश दीघा दीर्घा सलाहकार समिति के सदस्य मौजूद थे।