बिहार

(बड़ी खबर ) सर्वदलीय बैठक के बाद नीतीश कुमार का ऐलान: बिहार में होगी जातीय जनगण

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

बिहार में जातीय जनगणना को लेकर चल रही सर्वदलीय बैठक समाप्त हो चुकी है। बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है।

सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना होगी, इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा।सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है।सीएम नीतीश ने साफ कर दिया है कि जो भी जातीय जनगणना कराने वाले लोग होंगे उनको पहले ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रस्ताव कैबिनेट से पास होने के बाद तय समय पर जातीय जनगणना करायी जाएगी।सभी दलों की सहमति से यह फैसला लिया गया है।
बिहार में होगी जातीय जनगणना. एक समय सीमा के अंदर जातीय जनगणना करवायी जाएगी. जातियों के उपजातियों की भी जनगणना होगी।कैबिनेट में इसके लिए प्रस्ताव लाया जाएगा. सभी धर्मों की जातियों की जनगणना होगी।बैठक में 9 दलों के नेता शामिल हुए ,इससे पहले सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए सभी दलों के नेता पहुंचे थे। सीएम नीतीश कुमार , उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव बैठक में शामिल हुए।इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ-साथ विपक्षी दलों के नेता भी शामिल हुए. बैठक से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक की बैठक की सबसे प्रमुख बात रही कि बैठक में पहली बार एआईएमआईएम के सदस्य भी पहुंचे।