बिहार

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन प्रसाद सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

चंद्र शेखर कामत की रिपोर्ट

सुपौल / निर्मली  बिहार दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रखंड के कई सरकारी विद्यालयों में बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली। मध्य विद्यालय पनपीवी निर्मली के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन प्रसाद सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया गया. साथ ही साथ निर्मली प्रखंड के सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में बच्चों ने प्रभात फेरी हिस्सा लिया। क्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के मध्य विद्यालय निर्मली,कन्या मध्य विद्यालय , मध्य विद्यालय पनपीवी , प्राथमिक विद्यालय जरौली प्राथमिक विद्यालय बेला दुमहान आदि विद्यालयों शिक्षकों के सहयोग से अपने-अपने पोषक क्षेत्रो में प्रभात फेरी निकाली गई। बिहारी सबसे आगे, जन जागरूकता हम फैलाये, आओ बिहार दिवस मनाए। नशा करो न अंगीकार, दहेज मुक्त हो अपना बिहार। मेधा मेहनत और संस्कार,देश में अव्वल राज्य बिहार। बिहार राज्य का देखो दम,यह विकास में बना प्रथम। सात निश्चय संकल्प हमारा,साँस से हो रही है कम आओ पेड़ लगाएं हम, जहां है हरियाली वहां है खुशियाली , आदि नारे लगाए। बच्चे के अभिभावकों को मतदान करने के लिए संकल्प भी कराया गया। वहीं सभी विद्यालयों को साफ सफाई भी करवाया गया। वहीं शाम को सभी विद्यालयों व सरकारी कार्यालयों पर कैंडल जलाकर बिहार दिवस मनाया गया। इस मौके पर बीआरपी रामनरेश सीआरसीसी मोहम्मद हाशिम ,नरेश कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद थे।