Uncategorized

एसएमजे कॉलेज खाजेडीह में राष्ट्रीय सेमिनार की तिथि तय

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी /लदनियां स्थित एसएमजे कॉलेज खाजेडीह में दूसरीबार नैक मूल्यांकन कराने की दिशा में राष्ट्रीय सेमिनार कराया जाना है। सेमिनार भूगोल विभाग द्वारा जल प्रबंधन के स्रोत विषय पर होना है। इसकी प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। 16 अप्रैल को सेमिनार होना है। इसकी तैयारी की समीक्षा के लिए शिक्षक प्रकोष्ठ में कॉलेज कर्मियों की बैठक प्राचार्य डॉ. जगदीश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। कॉलेजकर्मियों ने दूसरीबार नैक कराने की दिशा में होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार पर विमर्श किया व तैयारी की समीक्षा की। प्राचार्य श्री प्रसाद ने कहा कि नैक कराना संस्था व संस्था से जुड़े कर्मियों के हित में है। सेमिनार के लिए बतौर व्यवस्थापक सचिव प्रो. रामप्रसाद सिन्हा को प्रतिनियुक्त किया गया गया है। प्राचार्य ने कहा कि सृजनात्मक कार्य के लिए सकारात्मक सोच रखनी होगी। नैक के लिए सबकी सहभागिता अपेक्षित है। प्रो. रामप्रसाद सिन्हा ने कहा कि कॉलेज के सर्वांगीण विकास के लिए नैक कराना लाजिमी है। अन्य वक्ताओं ने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए शिक्षण संस्थाओं में समुचित संसाधनों का होना अधिक महत्व रखता है। मौके पर डॉ. अश्विनी कुमार सिन्हा, प्रो. देवनारायण सिंह, प्रो. उपेन्द्र कुमार सिंह, प्रो. नसीब लाल सिंह, डॉ. बालगोविंद प्रसाद, प्रो. रवीन्द्र कुमार, प्रो. विष्णुदेव सिंह, प्रो. अग्नि कुमार, प्रो. शंभूनाथ सिंह, डॉ. रामप्रकाश सिन्हा, प्रो. प्रेमकांत झा, प्रो. रामपरीक्षण सिंह, प्रो. महेन्द्र महतो, प्रो. रामसगुन सिंह, शंभूनाथ सिंह, प्रो. कृष्णदेव राय, प्रो. लेखनारायण सिंह, प्रो. लुचाई सिंह, प्रो. गौरीशंकर कामत, डॉ. सुभाष चन्द्र, प्रो. हरिनारायण यादव समेत दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।