Uncategorized

डॉक्टर बी भटाचार्य का निधन होमिओपेथी चिकित्सा विज्ञान के लिये अपुर्णीय छति: नेता प्रतिपक्ष ।। 2राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी पूर्णतः स्वस्थ

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

पटना / पूर्वमुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने वरिष्ट होमियोपैथी चिकित्सक डॉक्टर बी भटाचार्य के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि वे होमियोपैथि चिकित्सा पद्धति मूर्धन्य चिकित्सक एवम हस्ताक्षर थे।उन्होंने इस चिकित्सा पद्धति के प्रति लोगों मे विश्वाश को बढ़ाया।दूर दूर से जटिल बीमारियों से ग्रस्त लोग उनके पास आते और वे उनका सफल इलाज किया करते थे।जिन्होंने इस चिकित्सा पद्धति के प्रति लोगों को जाग्रत किया।वे सरल स्वभाव के जाने माने चिकित्सक थे।उनके निधन से होमिओपेथी चिकित्सा विज्ञान को अपुर्णीय छति हुई है।ईस्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दे।

2. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी पूर्णतः स्वस्थ
###################################
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी के सम्बन्ध मे सोशल मिडिया में उनके स्वास्थ्य को लेकर गलत और भ्रामक अफवाह फैलाया जा रहा है। वे राज्यसभा सांसद डॉ॰ मीसा भारती के दिल्ली आवास पर हैं । कई बीमारीयों से ग्रसित वे पहले से काफी बेहतर स्थिति में हैं। उनसे मिलकर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी कल हीं पटना लौटे हैं।
करोड़ों लोगों की दुआ और शुभकामनाएं उनके साथ है , वे शीघ्र हीं पूर्णतः स्वस्थ होकर हमलोगों के बीच उपस्थित होंगे। सुनियोजित साजिश के तहत सोशल मिडिया के माध्यम से उनके स्वास्थ्य को लेकर भ्रामक और निराधार अफवाह फैलायी जा रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण और घोर आपत्तिनजक है।