बिहार

जयनगर पुलिस ने स्कूली छात्रों व पुलिस कर्मियों के साथ निकाली रैली

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

रिपोर्ट-सुरेश कुमार गुप्ता

मधुबनी जिले जयनगर के सीमावर्ती क्षेत्र जयनगर में 22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाली पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत रविवार को थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में स्कूली छात्र छात्राओं व पुलिस कर्मियों के साथ निकाला जागरूकता रैली। जागरूकता रैली इस रैली के आगे आगे प्रशासन की गाड़ी पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों से अपील किया गया कि मध् निषेध कानून का ईमानदारी से पालन करें।बाइक चलाने वाले चालक हमेशा हेलमेट का प्रयोग करने। बड़े वाहन के चालक सीट बेल्ट का उपयोग करने को लेकर जागरूकता चलायी गयी।

IMG 20220228 WA0052 जयनगर पुलिस ने स्कूली छात्रों व पुलिस कर्मियों के साथ निकाली रैली रैली में स्कूली छात्र छात्राओं समेत पुलिस अधिकारी व कर्मी शामिल थे। बता दें कि पुलिस सप्ताह 22 फरवरी से 27 फरवरी तक जारी थी। जिसका रविवार को जागरूकता रैली के बाद रविवार शाम समापन हुआ। पिछले सप्ताह में विभिन्न स्कूलों में छात्र छात्राओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता, पौधरोपण, समेत अन्य कार्यक्रम शामिल थे। थाना परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। रैली थाना परिसर से निकलकर पुरे शहर में चला। इस मौके पर थानाध्यक्ष संजय कुमार एसआई सुप्रिया कुमारी,धीरेन्द्र सिंह,रौशन कुमार,अनुपम कुमारी,एसआई बेचन प्रसाद यादव समेत थाना के पुलिस कर्मी व अधिकारी एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल स्कूल के प्रिंसिपल व छात्र-छात्राएं मौजूद महिला विकास मंच की अध्यक्ष दीप शिखा सिंह, चैम्बर के सचिव पवन कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी व अधिकारी शामिल थे।