Uncategorized

संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद कर रही है मोदी सरकारः सीपीआई

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड रामनरेश पांडेय ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि मोदी सरकार एक तरफ सार्वजनिक कपंनियों को एक-एक कर बेच रही है तो दूसरी तरफ संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद करने पर तुली हुई है। ताजा उदाहरण केंद्रीय निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति का है। गुजरात चुनाव के बीच नौकरशाह अरूण गोयल से इस्तीफा लेने के एक दिन के बाद ही निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्ति कर दी गई। अरूण गोयल को निर्वाचन का कोई अनुभव भी नहीं है। वे कुछ महीने के लिए ही जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें निर्वाचन आयुक्त बनाया गया है। जबकि निर्वाचन आयुक्त का पद महीनों से रिक्त था। इसके बावजूद गुजरात चुनाव के बीच में भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए नए निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में निर्वाचन आयोग, सीबीआई, इनकम टैक्स, ईडी आदि केंद्रीय एजेंसियां भाजपा दफ्तर के रूप में कार्य कर रही हैं। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के तीन दिन के बाद आदर्श आचार संगहिता लगाई गई थी। क्योंकि बीच में हिमाचल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा थी। जब सरकारी खर्चे पर प्रधानमंत्री की सभा हो गई तो आदर्श आचार संहिता लागू की गई जबकि चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है। इसी तरह गुजरात में सरकारी खर्चे पर मोदी की रैली समाप्त हो गई तो चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई।