बिहार

आपदा नही होगी भारी,यदि पूरी है तैयारी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /बाढ़ प्रभावित प्रखंड मधेपुर के लाइन टोल मिडिल स्कूल में छात्र -छात्राओं एवं ग्रामीणों को आपदा से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया आपदा प्रबंधन विभाग एवं इफीकोर के तत्वाधान में एसडीआरएफ मधुबनी टीम के
इंस्पेक्टर अवधेश चक्रवर्ती
सिपाही उदल प्रसाद
सिपाही आनंद कुमार
सिपाही राहुल कुमार
सिपाही रविकांत कुमार ने प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण के दौरान
बाढ़ से पहले, बाढ़ के दौरान, बाढ़ के बाद क्या करें और क्या ना करें,
बाढ़ के दौरान घरेलू सामान का प्रयोग, राफ्ट बनाने का तरीका,
सर्प काटने के बाद की जाने वाली उपचार,
पानी में डूब रहे व्यक्ति को निकालने का तरीका,
हृदय गति रुक जाने पर तत्काल की जाने वाली उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।