बिहारशिक्षा

कड़ी सुरक्षा के बीच बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा सम्पन्न

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी स्थित डीएनवाई कॉलेज में बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से रविवार को सम्पन्न हो गई। परीक्षा का कदाचारमुक्त संचालन हुआ। प्राचार्य डॉ. चन्द्रशेखर प्रसाद की देखरेख में परीक्षा ली गई। इस केन्द पर 750 अभ्यर्थियों की परीक्षा होनी थी, जिसमें कुल 435 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसप्रकार 315 छात्र अनुपस्थित रहे। केन्द्र पर कोरोना गाइडलाइन समेत बीपीएससी द्वारा निर्धारित सभी मानकों का अनुपालन किया गया। परीक्षा एक ही पाली में 12 से 2 बजे अपराह्न तक हुई।
बीक्षक के रूप में प्रो. रामनारायण यादव, प्रो. हरिश्चन्द्र यादव, प्रो. विमल कुमार सिंह, प्रो. अखिलेश्वर यादव, प्रो. कैलाशपति यादव, प्रो. उपेंद्र कुमार केसरी, प्रो. इन्द्रकांत सिंह, प्रो. जयकुमार यादव, प्रो. सत्यनारायण यादव, प्रो. सुरेश प्रसाद, डॉ. लालबिहारी शरण, डॉ. कृष्ण कुमार यादव, प्रो. महेन्द्र यादव, रामचन्द्र यादव, धर्मेन्द्र, अशोक चौधरी, रितेश, फुलेश्वर यादव, कमलेश कुमार, अरविन्द, जीबछ यादव समेत अन्य कर्मी शामिल थे।