बिहार

स्वच्छता ही सेवा अभियान का उप विकास आयुक्त विशाल राज एवं निदेशक डीआरडीए ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

मधुबनी/बिहार जिला ग्रामीण विकास अभिकरण मधुबनी के सभागार में  स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ उप विकास आयुक्त विशाल राज एवं निदेशक, डीआरडीए, डॉ. राजेश्वर प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में  हमारा स्वच्छ सुंदर गांव  का संचालन दिनांक 10/09/2022 से 31/10/2022 तक किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में  स्वच्छता अभियान को प्रश्रय देने के उद्देश्य से जिले में 15 सितंबर से 02 अक्टूबर 2022 तक  स्वच्छता ही सेवा अभियान के माध्यम से विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायतों को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन तथा जन जागरूकता से संबंधित गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।

banner 2 स्वच्छता ही सेवा अभियान का उप विकास आयुक्त विशाल राज एवं निदेशक डीआरडीए ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

जिसके तहत किसी कारणवश छूटे हुए या नए परिवारों को चिन्हित कर शौचालय की सुलभता प्रदान की जाएगी तथा सामुदायिक उत्प्रेरण गतिविधियों के संचालन द्वारा व्यवहार परिवर्तन एवं स्वच्छता आच्छादन में परिलक्षित अंतर को दूर किया जाएगा।

adverti office स्वच्छता ही सेवा अभियान का उप विकास आयुक्त विशाल राज एवं निदेशक डीआरडीए ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभइस अवसर पर निदेशक डीआरडीए सह सदस्य सचिव, जिला जल एवं स्वच्छता समिति डॉ. राजेश्वर प्रसाद के द्वारा अभियान पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि हमारा स्वच्छ सुंदर गांव अभियान के सफल संचालन हेतु सभी हितग्राही विभाग जैसे पंचायती राज, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन एवं पर्यावरण, प्रदूषण नियंत्रण, जीविका, मनरेगा, जल जीवन हरियाली मिशन, जीविका, जिले में पेयजल एवं स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य कर रहे गैर सरकारी संगठन/ संस्थान एवं विशेषज्ञों से भी पर्याप्त सहयोग अपेक्षित है।जिला समन्वयक, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, संजीव कुमार झा द्वारा गांव को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु बढ़ती गंदगी को नियंत्रित करने के उद्देश्य से सिंगल यूज प्लास्टिक के हानिकारक प्रभाव से सभी को अवगत करवाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

उक्त अवसर पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, दयाशंकर निधि सहित सभी हितग्राही विभाग के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।