बिहार

जिले के हस्तशिल्पियों को की जाएगी हर संभव मदद* : जिलाधिकारी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

मधुबनी /सहायक निदेशक (हैंडीक्राफ्ट्स), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार विभूति कुमार झा ने बताया कि जिला पदाधिकारी, अमित कुमार के नेतृत्व में जिले के हस्तशिल्पियों के उत्थान की दिशा में कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले की विश्व विख्यात मधुबनी चित्रकारी से जुड़े कलाकारों को प्रश्रय देने के उद्देश्य से टूल किट का वितरण किया गया।

बताते चलें कि जिले के जितवारपुर स्थित कॉमन फैसिलिटी सेंटर में उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पटना के सेंटर इंचार्ज द्वारा कार्यालय वस्त्र मंत्रालय (हैंडीक्राफ्ट), भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए टूल किट का वितरण किया गया। इस टूल किट में चित्रकारी निर्माण के साधन के रूप में इस्तेमाल होने वाले ब्रश, कलर प्लेट, टेबल, स्केल, मग, टेबल लैंप, इंट्रूमेंट बॉक्स सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। जिससे चित्रकार को उनकी चित्रकारी में सहूलियतें हासिल हों।

सहायक निदेशक ने कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम चलते रहेंगे। ताकि, जिले के हस्तशिल्पियों को मदद पंहुचाई जा सके।

मौके पर महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, मधुबनी रमेश कुमार शर्मा एवं डीडीएम नाबार्ड सहित बड़ी संख्या में हस्तशिल्पी मौजूद थे।