Uncategorized

आयुक्त दरभंगा प्रमंडल दरभंगा के अध्यक्षता में प्रमंडल स्तरीय राजस्व से संबंधित समीक्षात्मक बैठक।।2 .प्रारंभिक शिक्षकों के तृतीय चरण के काउंसलिंग को निर्धारित समय अवधि में।। 3 . योजना तैयार करने हेतु समीक्षा बैठक :DM।। 4 . जनप्रतिनिधियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से covid-19 से संबंधित समीक्षात्मक बैठक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News desk

मधुबनी / मनीष कुमार आयुक्त दरभंगा प्रमंडल दरभंगा के अध्यक्षता में प्रमंडल स्तरीय राजस्व से संबंधित समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई ।

इस दौरान अपर समाहर्ता, मधुबनी श्री अवधेश राम, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री विशाल राज, विशेष कार्य पदाधिकारी (गोपनीय शाखा), मधुबनी, श्री सुरेंद्र राय, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी श्री सुनील कुमार, आयुक्त, नगर निगम, मधुबनी श्री राकेश कुमार, संयुक्त आयुक्त राज्यकर, मधुबनी, संयुक्त आयुक्त राज्यकर, अंचल झंझारपुर, जिला अवर निबंधक, मधुबनी, कार्यपालक पदाधिकारी, झंझारपुर, जयनगर, बेनीपट्टी इत्यादि उपस्थित थे l

समीक्षात्मक बैठक के दौरान आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा द्वारा माह दिसंबर 2021 के मासिक प्रगति के आधार पर प्रगति की समीक्षा की गई।

बताते चलें कि उक्त बैठक में राजस्व संग्रहण से जुड़े मामलों में वाणिज्यकर, निबंधन, परिवहन, खनन, विद्युत, वन एवं जिला परिषद आदि से जुड़े मामले शामिल थे। इसके अतिरिक्त जन सरोकार से जुड़े मामलों जैसे दाखिल खारिज, लगान वसूली, अतिक्रमण, भूदान, अभियान बसेरा और सैरात आदि मामलों पर भी समीक्षा की गई। समेकित प्रतिवेदन को कार्यालय आयुक्त प्रमंडल, दरभंगा को उपलब्ध कराने को कहा गया है।

2 .प्रारंभिक शिक्षकों के तृतीय चरण के काउंसलिंग को निर्धारित समय अवधि में

मधुबनी / मंत्री शिक्षा विभाग एवं अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार के अध्यक्षता में प्रारंभिक शिक्षकों के तृतीय चरण के काउंसलिंग को निर्धारित समय अवधि में कराने को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला पदाधिकारी, बिहार एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी,बिहार के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई l

बैठक के दौरान सभी जिला पदाधिकारी एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहार को अवगत कराया गया कि सरकार, विभाग एवं जनसाधारण की यह मंशा है कि नियोजन की प्रक्रिया जो 2019 में प्रारंभ हुई हैं का 17.01.2022 से 28.01.2022 निर्धारित तिथि के अंदर काउंसलिंग की संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करवा लें l

साथ ही काउंसीलिंग करवाने को लेकर कोविड-19 से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए सर्वप्रथम कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सख़्ती से करवाएं l

बैठक के दौरान निदेश दिए गए कि नियोजन इकाइयों के द्वारा पूर्व में प्रकाशित मेघा सूची में वर्तमान नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि यदि किसी प्रकार की कोई भी विसंगति पाते हैं, तो उसका निराकरण कर उसे प्रकाशित किया जाए अथवा त्रुटि पाए जाने पर उन्हें उत्तरदाई निर्धारित किया जाए l तृतीय चरण की काउंसलिंग के लिए उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों का उपस्थिति समय देते हुए अंकित कराई जाए ताकि किसी प्रकार की दावा आपत्ति होने पर उसका समाधान सफलतापूर्वक किया जा सके। साथ ही काउंसिलिंग की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कर उसे टाइम स्टेम्पेड पर प्रदर्शित करवाई जाए ।

 

3 . योजना तैयार करने हेतु समीक्षा बैठक :DM

मधुबनी/ जिला पदाधिकारी अमित कुमार, भाoप्रoसेo की अध्यक्षता में सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के अतिरिक्त एवं 2022-23 की वार्षिक आय कार्य योजना तैयार करने हेतु समीक्षा बैठक जिला सभाकक्ष में संपन्न हुई l

बताते चलें कि भारत नेपाल सीमा से सटे दस किलोमीटर के दायरे के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में सीमा क्षेत्र विकास के अनेक कार्यक्रम सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। इस परिप्रेक्ष्य में यह बैठक विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दृष्टिकोण से आहूत की गई थी।

इस दौरान उप विकास आयुक्त, मधुबनी श्री विशाल राज, समादेष्टा, सीमा शास्त्र बल, जयनगर, हरलाखी, जिला योजना पदाधिकारी, मधुबनी, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, मधुबनी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस), मधुबनी, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, मधुबनी, प्रखंड विकास पदाधिकारी लौकही एवं जयनगर इत्यादि उपस्थित थे l

 

4 . जनप्रतिनिधियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से covid-19 से संबंधित समीक्षात्मक बैठक

आज दिनांक 14 जनवरी 2022 को जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार, भाoप्रoसेo की अध्यक्षता में जिले के सभी माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से covid-19 से संबंधित समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई l

बैठक में श्री रामप्रीत मंडल, माननीय सांसद, झंझारपुर लोकसभा, माननीय विधानसभा सदस्य, श्री समीर महासेठ श्री अरुण शंकर प्रसाद, श्रीमती मीना कुमारी, श्री हरीभूषण ठाकुर ‘बचौल’, माननीय विधान परिषद सदस्य, श्री घनश्याम ठाकुर एवं सिविल सर्जन, मधुबनी डॉ सुनील कुमार इत्यादि उपस्थित थे l

समीक्षा के दौरान सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु जिला स्तर पर की जा रही कार्रवाई से माननीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराए तत्पश्चात माननीय जनप्रतिनिधियों से उनके सुझाव मांगे गए l माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अपना अपना सुझाव दिया गया जिनमें प्रखंड/ पंचायत स्तर पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आमजनों को कोरोना महामारी के प्रति जन जागरूकता लाने हेतु पत्र भेजे जाने का सुझाव दिया गया साथ ही प्रखंड/पंचायत स्तर पर मास्क का वितरण, सैनिटाइजेशन कराने एवं ग्रामीण क्षेत्रों के हाट बाजार में भीड़-भार/ सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने हेतु सुझाव दिया गया साथ ही ऑक्सीजन प्लांट में आ रही दिक्कतों को अविलंब दूर करने का भी सुझाव दिया गया l