बिहार

बीपीएससी 67वी संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा को शांतिपूर्ण कराने के दिए निर्देश :डीएम

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

मधुबनी/बिहार जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ,पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने 30 सितम्बर 2022 को आयोजित होने वाली बिहार लोक सेवा आयोग 67वी संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा के शांतिपूर्ण एवम कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर अपने संयुक्त आदेश के तहत पर्याप्त संख्या में जिले के तेज तर्रार अधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया है। 66 स्टैटिक दंडाधिकारियों एवम पुलिस पदाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति की गई है।वही गश्ती सह जोनल के रूप में 32 तेज तर्रार दंडाधिकारियों एवम पुलिस पदाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति की गई है। स्वयं डीएम एसपी भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों का करेगे निरीक्षण।

banner 6 बीपीएससी 67वी संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा को शांतिपूर्ण कराने के दिए निर्देश :डीएम
परीक्षा के आयोजन के लिए जिले के सदर अनुमंडल के क्षेत्र अंतर्गत कुल 25 तथा झंझारपुर अनुमंडल अंतर्गत कुल 08 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है। परीक्षा अपराह्न 12 बजे से 2 बजे तक होगी,परंतु सभी परीक्षार्थियों को पूर्वाह्न 10 से 11 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर जाना होगा। 11 बजे के बाद किसी भी हाल में प्रवेश की अनुमति नही होगी।।जिलाधिकारी ने कहा है कि कदाचारमुक परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मोबाइल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। चाहे वो अभ्यर्थी हो, दंडाधिकारी हो या फिर पुलिस कर्मी। सभी इसको सुनिश्चित करें कि परीक्षा केंद्र परिसर में कोई भी मोबाइल न हो। केवल केंद्राधीक्षक के पास बिना कैमरे का एक मोबाइल होगा, ताकि वो विधि व्यवस्था की जानकारी कंट्रोल रूम को दे सकें।किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में केलकुलेटर मोबाइल, ब्लूटूथ, वाईफाई इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वॉच, स्मार्ट वॉच इरेजर आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र में ले जाने की बिल्कुल अनुमति नही दी जाएगी।उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी परीक्षार्थी समय से केंद्र पर आएं। सभी परीक्षार्थियों का फूल प्रूफ फ्रिस्किंग किया जाएगा। ताकि, कदाचार से संबंधित किसी भी प्रकार का टूल परीक्षा केंद्र के अंदर न जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से कदाचार में संलिप्तता पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment 2 बीपीएससी 67वी संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा को शांतिपूर्ण कराने के दिए निर्देश :डीएमउन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड और एक पहचान पत्र साथ लेकर आएं। यदि किसी अभ्यर्थी का फोटो या हस्ताक्षर सुस्पष्ट नहीं हो तो ऐसे में उसे किसी राजपत्रित पदाधिकारी से अपने फोटो और हस्ताक्षर का अभिप्रमाणित घोषणा पत्र अपने साथ लाना अनिवार्य होगा। ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर लगाम लगाई जा सके।उन्होंने सभी परीक्षा केंद्र पर घोषणा करने के लिए माइक की उत्तम व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी विक्षकों को प्रपत्र 06 में यह घोषणा पत्र देना होगा कि उनके परिवार का कोई व्यक्ति इस परीक्षा में शामिल नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जायेंगे। उन्होंने परीक्षा के मद्देनजर शहर में अतिरिक्त भीड़ भाड़ से लगने वाले ट्रैफिक जाम के लिए भी निर्देश दिया और कहा कि इसे पूर्ण रूप से काबू किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि यह जिले के प्राइड के लिए भी एक बड़ा अवसर तो है ही। साथ ही कड़ी कार्रवाई के सरकार के निर्देश को देखते हुए भी सभी संबंधितों से सजग एवं चुस्त दुरुस्त कर्तव्य निर्वहन की अपेक्षा है।