बिहार

इंडिया स्किल्स 2021 नेशनल्स में बिहार के 11 छात्रों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक सम्मान

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क

 

पटना / शानदार कौशल, प्रतिभा, जोश और उत्साह के प्रदर्शन के बाद इंडिया स्किल्स 2021 नेशनल्स में बिहार के विजेताओं को 11 पदकों- 4 स्वर्ण , 2 रजत एवं 5 कांस्य पदक- से सम्मानित किया गया। कुल मिलाकर प्रतियोगिता में 185 उम्मीदवारों को विजेता घोषित किया गया था। नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राजेश अग्रवाल, सचिव, कौशल एवं विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार ने इन विजेताओं को सम्मानित किया। विजेताओं को रु 100,000 का नकद पुरस्कार दिया गया, वहीं पहले रनर-अप को रु 75,000 और दूसरे रनर-अप को रु 50,000 की राशि से सम्मानित किय गया।

क्लोज्ड-डोर प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा एमएसडीई के मार्गदर्शन में किया गया था। प्रतियोगियों ने 54 तरह के कौशल जैसे कन्स्ट्रक्शन वर्क, ब्यूटी थेरेपी, कार पेंटिंग, हेल्थ एवं सोशल केयर, विजुअल मर्चेन्डाइजिंग, ग्राफिक डिजाइन टेक्नोलाॅजी, वाॅल एण्ड फ्लोर टाइलिंग, वेल्डिंग आदि में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता युवाओं की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें सम्मानित करती है, इस साल प्रतियोगिता में 26 राज्योंध् केन्द्र शासित प्रदेशों से 500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं का आयोजन 7 से 9 जनवरी के बीच दिल्ली-एनसीआर के कई स्थानों और प्रगति मैदान में किया गया। प्रतियोगिता के दौरान स्थानीय अधिकारियों एवं दिल्ली सरकार द्वारा निर्देशित कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया गया। साथ ही सुरक्षा के अन्य सभी प्रोटोकाॅल्स का भी सख्ती से पालन किया गया जैसे आगंतुकोंध् दर्शकों को प्रवेश की अनुमति न देना, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना और प्रतियोगिता स्थल पर नियमित रूप से सैनिटाइजेशन करना आदि। इसके अलावा बैंगलुरू और मुंबई में 3 से 5 जनवरी के बीच आठ प्रकार के कौशल में भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
वेद मणि तिवारी, मुख्य परिचालन अधिकारी और कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, प्रकाश शर्मा, निदेशक, वल्र्डस्किल्स इंडिया और कर्नल अरूण चंदेल, सीनियर हैड, वल्र्डस्किल्स इंडिया भी आज कार्यक्रम में मौजूद थे।
राजेश अग्रवाल, सचिव, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) ने कहा, ‘‘इंडियास्किल्स प्रतियोगिता में उम्मीदवारों की प्रतिभा को देखकर मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह प्रतियोगिता युवाओं को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का मौका देती है, साथ ही अन्य युवाओं को भी व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए प्रेरित करती है। मैं प्रतियोगिता के दौरान आयोजन स्थल पर गया और साइबर सिक्योरिटी, प्लम्बिंग, केबिनेट मेकिंग, इलेक्ट्रिकल इन्सटाॅलेशन, विजुअल मर्चेन्डाइजिंग आदि के प्रतिभागियों से बातचीत की। मैं कहना चाहूंगा कि यह प्रतियोगिता युवाओं में नए कौशल, आध्ुानिक तकनीकों को बढ़ावा दे रही है।