बिहार

श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाने एवं इस अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर डीएम-एसपी ने किया बैठक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /आगामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाने एवं इस अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर IMG 20230902 WA0014 श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाने एवं इस अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर डीएम-एसपी ने किया बैठक डीएम-एसपी ने किया बैठक।सूचनातंत्र को अधिक से अधिक मजबूत करने का दिया निर्देश।छोटी-छोटी घटनाओं को भी पूरी गंभीरता लेने एवं वरीय अधिकारियों को भी इसकी सूचना देने का दिया निर्देश।

आवश्यकता पड़ने पर कारगर कार्रवाई करने में कोई हिंचकिचाहट नहीं होनी चाहिये-डीएम सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने का दिया ।

निर्देश 6 एवं 7 सितम्बर को 24 घण्टे जिला नियंत्रण कक्ष करेगा कार्य। त्योहार के अवसर पर आकस्मिक स्थिति के कारण सभी प्रकार की छुट्टियाँ (सभी कोटि के पदाधिकारी/पर्यवेक्षकीय कोटि के लिए) स्थगित ।

डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं एसपी सुशील कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम पर्व को शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाने एवं इस अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर समाहरणालय स्थित वीसी कक्ष से वर्चुअल माध्यम से बीडीओ,सीओ,एसएचओ एसडीओ आदि के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी सबंधित अधिकारियों को जिले में चेहल्लुम / श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार को सौहाद्रपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने एवं इस अवसर पर विधिव्यवस्था संधारण को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने बताया कि चेहल्लुम एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी दिनांक 06.09.2023 को एक ही दिन मनाये जाने की संभावना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दोनो त्योहार का एक ही दिन पड़ने के कारण जिले में विधि व्यवस्था संधारण हेतु विशेष प्रशासनिक सतर्कता अपेक्षित है।डीएम-एसपी ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी/प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/थानाध्यक्ष आदि सभी संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण कर लेंगे तथा स्थिति की समीक्षा कर आवश्यकता पड़ने पर निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे, खासकर असामाजिक तत्वों की गतिविधि पर विशेष निगरानी रखेंगे एवं उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई समय से पूर्व करेंगे, जिससे विधि-व्यवस्था बिगड़ नहीं पाये।उन्होंने विसर्जन के समय विसर्जन के मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने का निदेश दिया गया। साथ ही इस तरह के बड़े आयोजनों के लिए अनुज्ञप्ति प्राप्त किये बिना आयोजनों की स्वीकृति नहीं देने हेतु निदेशित किया गया।उन्होंने निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त स्थान के लिए प्रस्थान करने से पूर्व संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर आदेश प्राप्त कर ले।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोई भी पदाधिकारी कभी भी छोटी-छोटी घटनाओं को नजर अंदाज नहीं करेंगे क्योंकि कई बार देखा गया है कि छोटी घटनाओं को स्थानीय पदाधिकारी ध्यान नहीं देते हैं जिसका परिणाम होता है कि यही छोटी घटना बाद में चल कर गंभीर रूप धारण कर लेती है। आवश्यकता पड़ने पर कारगर कार्रवाई करने में कोई हिंचकिचाहट नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने अनुमण्डल दण्डाधिकारियों को यह भी निदेश दिया कि आवश्यकतानुसार अनुपस्थित दण्डाधिकारी के स्थान पर अपने स्तर से दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर अनुमोदन हेतु जिला को भेजना सुनिश्चित करेंगे।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी अपने अधीनस्थ क्षेत्रीय कर्मचारियों की एक बैठक मुख्यालय में बुलाकर आसूचना संग्रह करने एवं उसकी सूचना समय से पूर्व संबंधित पदाधिकारी को दु्रतगामी साधनों से भेजने की व्यवस्था करेगे। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की शिथिलता बरती जाने पर संबधित अधिकारियों विरूद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि
थानाध्यक्ष अपने थानान्तर्गत एक चौकदारी पैरेड बुलाकर सभी चौकदारी/दफादार को आसूचना संग्रह करने एवं उसकी सूचना संबंधित पदाधिकारी को अविलम्ब भेजने हेतु करवाई करेगे।
प्रत्येक थाना क्षेत्र में जुलूस का लाईंसेस थानाध्यक्ष की अनुशंसा के आलोक में अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी समीक्षा करने के पश्चात् अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा। डीएम-एसपी ने उपस्थित पदाधिकारियो को
सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखने का दिया निर्देश दिया।

चेहल्लूम त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने हेतु दिनांक-06.09.2023 के पूर्वाहन से दिनांक-07.09.2023 के अपराहन तक मधुबनी समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी ,जिसका दूरभाष संख्या-06276-224425 है। जिलाधिकारी ने कहा कि
इस त्योहार के अवसर पर आकस्मिक स्थिति के कारण सभी प्रकार की छुट्टियाँ (सभी कोटि के पदाधिकारी/पर्यवेक्षकीय कोटि के लिए) स्थगित की जाती है,केवल विशेष परिस्थित मे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी की अनुशंसा पर ही छुट्टी दी जायेगी।

उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार,ओएसडी आमेत विक्रम बेनामी आदि वीसी कक्ष से एवं सभी एसडीओ, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष आदि वर्चुअल माध्यम से भाग लिए।