क्राइमबिहार

पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट मामले के दोनों अपराधियों को किया गिरफ्तार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

हाजीपुर/ पेट्रोल पंप लूट मामले खुलासा वैशाली पुलिस ने कर दिया। पुलिस ने बताया की पटना से दो अपराधी मोटरसाइकिल से जंदाहा बैंक लूटने के लिए पहुंचे थे। लेकिन प्लान में कामयाब नहीं हुए तो लौटते वक्त पेट्रोल पंप को ही लूट लिया।बताया जा रहा है की पेट्रोल पंप जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का है ।

banner jjj page 0001 पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट मामले के दोनों अपराधियों को किया गिरफ्तारसात अक्टूबर को पेट्रोल पंप को दिनदहाड़े अपराधियों ने लूट लिया था। लेकिन चार ही दिनों के अन्दर  पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचा। पकड़े गए अपरधियों के पास से कैश और हथियार भी बरामद हुआ है। दोनों लड़के पटना से बैंक लूटने के लिए पहुंचे लेकिन नाकाम होने के गुस्से से उन्होंने पेट्रोल पंप पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर कैश लूटकर घटना को अंजाम दिया। घटना की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई। पेट्रोल पंप लूट मामले को लेकर कानून-व्यवस्था पर सवाल उठे थे। पुलिस ने एक्शन दिखाते हुए चौथे दिन ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया ।

office page0001 पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट मामले के दोनों अपराधियों को किया गिरफ्तारवैशाली एसपी मनीष ने बताया की लूट की वारदात को अंजाम देनेवाले बदमाश पटना और वैशाली के थे। वहीं दूसरी तरफ वैशाली एसपी मनीष ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राघोपुर और सराय थानाध्यक्ष लाइन हाजिर कर दिया है। दोनों पर कार्य मे लापरवाही को लेकर कार्रवाई की गई है। इससे कुछ दिन पहले ही बिदुपुर थाना अध्यक्ष को भी लाइन हाजिर किया गया था।