दिल्लीदेश - विदेश

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और आरबीआई से नोटबंदी करने का माँगा जवाब

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सेंट्रल डेस्क 

नई दिल्ली/सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक को नोटबंदी के लिए नोटिस जारी किया है।संविधान पीठ के 5 जजों ने 9 नवंबर तक जवाब माँगा है किस कानून के तहत 1000 और 500 रुपए के नोट को बंद किया गया था। कोर्ट ने सरकार और आरबीआई को हलफनामे में जवाब देने को कहा है।संविधान पीठ के 5 जज जस्टिस बी. आर. गवई, जस्टिस ए. एस. बोपन्ना, जस्टिस वी. रमासुब्रमण्यम और जस्टिस बी. वी. नागरत्ना शामिल है।

banner jjj page 0001 सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और आरबीआई से नोटबंदी करने का माँगा जवाबसुप्रीम कोर्ट की संविधान बेंच ने नोटबंदी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई के दौरान बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें लक्ष्मण रेखा पता है। 2016 में विवेक शर्मा ने याचिका दायर कर सरकार के फैसले को चुनौती दी। इसके बाद 58 याचिकाएं और दाखिल की गईं लेकिन अभी तक तीन याचिकाओं पर ही सुनवाई हुई है। लेकिन अब एक साथ सुनवाई होगी। सुनवाई जस्टिस एस.अब्दुल नजीर की अध्यक्षता में होगी।

office page0001 सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और आरबीआई से नोटबंदी करने का माँगा जवाबयाचिकाकर्ता के वकीलों ने नोटबंदी की योजना में सरकार की कई कानूनी गलतियां होने की बात कही  थी, जिसके बाद 16 दिसंबर 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को 5 जजों की संविधान पीठ के पास भेज दिया था तथा कोर्ट ने सरकार के इस फैसले पर अंतरिम आदेश देने से इनकार कर दिया था।साथ ही कोर्ट ने नोटबंदी के कोई भी मामले पर अलग-अलग हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं पर सुनवाई से भी रोक लगा दी थी।